Exclusive Interview: web series छत्तीस और मैना की अभिनीत Sandeepa Dhar ने साँझा शो से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें |

30 Jun, 2021

बॉलीवुड अभिनेत्री Sandeepa Dhar  मनोरंजन दुनिया की जानी मानी हस्ती हे।  उन्होंने अपने करियर की शुरुवात 2010 फिल्में 'इसी लाइफ में' के साथ  की थी।  यहाँ तक की उन्हने अपने प्रदर्शन के लिए, Filmfare Award for Best Female Debut, Star Screen Award, और  Most Promising Newcomer और  Stardust Award for Superstar of Tomorrow से नवाज़ा गया था।  

जागरण के साथ एक विशेष बातचीत में, संदीपा धर ने अपने नए शो 'छत्तीस और मैना' पर बातें सांझा की और साथ ही मलाइका अरोड़ा के साथ तुलना के बारे में बात की।  

संदीपा धर की नवीनतम वेब सीरीज  'छत्तीस और मैना' (Chattis Aur Maina) को अभिनेताओं  के प्रदर्शन और विशेष रूप से उसमे दिखाए गए विभिन्न आइटम नंबरों के लिए प्रशंसा मिल रही है। 

आपको बता दे की संदीपा शो में धूपपुर नामक एक छोटे से शहर में 'विशफोटक एंजल्स' नामक एक टूरिंग डांस ग्रुप के लीडर  मैना की भूमिका निभाई है। जब से शो को स्ट्रीमिंग शुरू हुई हे , प्रशंसक संदीपा धर के डांस परफॉर्मेंस को लेकर काफी उत्साहित हैं।



यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK