Lal Krishna Advani Bharat Ratna : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 फरवरी को बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने का ऐलान किया। इस सम्मान के ऐलान के बादे से ही उनके समर्थकों में खुशी की लहर है। इतना ही नहीं आडवाणी को भारत रत्न मिलने के ऐलान से पीएम मोदी भी भावुक हो गए। इसी बीच शिवसेना (यूबीटी) के सीनियर नेता और राज्यसभा सदस्य संजय राउत की इस पर प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि लालकृष्ण आडवाणी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान देना अच्छी बात है।
संजय राउत ने इस दौरान पीएम मोदी पर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति बनने का जिनका अधिकार और हक था उन्हें तो ऐसी जगह कर दिया गया जहां सब उन्हें भूल गए, भाजपा भी उन्हें भूल गई। जब मौका आया तो उन्हें दरकिनार कर दिया गया और अब उन्हें भारत रत्न दे रहे हैं। मैं इस फैसले का स्वागत करता हूं, वे इसके हकदार हैं, उनका देश के विकास में योगदान रहा है। वे(भाजपा) लालकृष्ण आडवाणी को राष्ट्रपति बनाकर उनका सम्मान कर सकती थी लेकिन उन्होंने वह नहीं किया।" इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये video…
Aadar Jain’s Engagement Speech Goes Viral: Tara Sutaria Fans Troll Him For “4 Years Time ...
Game Changer Box Office Collection : बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी 'गेम ...
Bollywood Couples Who Kept Their Wedding An Exclusive Affair ...
Don 3: Shoot Date Of Ranveer Singh and Kiara Advani Starrer Pushed Again? ...