Fight Viral Video: अक्सर सोशल मीडिया पर लड़ाई-झगड़े की कोई-न-कोई वीडियो वायरल हो ही जाती है। ऐसी ही एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रही है, जिसमें स्कूल की छात्राएं लड़ती दिखाई दे रही हैं। यह लड़कियां एक-दूसरे के बाल पकड़ती दिखाई दीं। दोनों की लड़ाई देखने के लिए यहां कई लोग इकट्ठा हो जाते हैं। वहीं झगड़े के बीच नेटिजन्स की नजर पास बैठे अंकल पर गई जो इस लड़ाई को बहुत नजदीक से देख रहे थे।
इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला अपनी एक लड़की को लेकर स्कूटी से जा रही है। तभी वहां स्कूल की अन्य छात्राएं आ जाती हैं और स्कूटी पर बैठी लड़की से कुछ कहने लगती है। दोनों के बीच कुछ बात होती है। जैसे ही स्कूटी थोड़ी आगे बढ़ती है तो दूसरी लड़की बैग खींच लेती है। इस कारण स्कूटी पर बैठी लड़की ज़मीन पर गिर जाती है। अब दोनों लड़कियों के बीच लड़ाई की शुरुआत हो जाती है। वहां खड़ी अन्य छात्राएं दोनों को छुड़ाने में लग जाती है। इसके बाद स्कूटी पर बैठी महिला भी अपनी बेटी की तरफ से लड़ना शुरु कर देती है। इस पूरी लड़ाई को पास में एक अंकल देख रहे थे जो कुर्सी बैठकर फल बेच रहे थे। अंकल ने पूरी लड़ाई को अंत तक देखा। अब नेटिजन्स इस वीडियो को काफी कमेंट्स कर रहे हैं।
Uncle did the right job by doing nothing pic.twitter.com/S8cJeZSLHp
— ShoneeKapoor (@ShoneeKapoor) November 17, 2024
छात्राओं के झगड़े का यह वीडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर @ShoneeKapoor नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। इसके कैप्शन में लिखा है “अंकल ने कुछ न करके सही काम किया”। वहीं इस वीडियो को अभी तक 792.6K लोगों ने देख लिया है और 5.3K लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं। इस पर यूजर्स मिली-जुली प्रक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “अंकल जी फ्री में बड़े नजदीक से एंटरटेनमेंट ले रहे हैं।” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, “दीदी तेरा देवर दीवाना, हाय राम कुड़ियों का है ज़माना”
डिस्क्लेमर- जागरण टीवी इस वायरल वीडियो के स्थान और समय की पुष्टि नहीं करता है।
Trump Tariff War: Economic Tensions Arise Between US and China Due to America’s Tariff Policies ...
Understanding Cancer Risks: Experts Talk About The Factors Leading to Cancer Growth ...
IML 2025 : युवराज सिंह और इस खिलाड़ी के बीच हुई तीखी नोकझोंक! ...
Mahashivratri पर Non veg परोसने को लेकर भिड़े छात्र, Delhi की University में ...