जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। मुठभेड़ के दौरान एक आतंकवादी मारा गया है। शोपियां के रावलपोरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच Encounter जारी है। देर शाम से ही मुठभेड़ जारी है। इलाके में दो से तीन आतंकी छुपे हुए थे। जिसमें से एक आतंकी को मार गिराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ में जैश के टॉप कमांडर सजाद अफगानी भी शामिल है। अगर जैश के टॉप कमांडर मारा जाता है तो ये सुरक्षाबलों के बड़ी कामयाबी होगी। बता दें कि इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों और स्थानीय पुलिस ने मिलकर अभियान चलाया था। अभी भी मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में एक आतंकी को ढेर कर दिया गया। अभी मारे गए आतंकी की पहचान हो पाई है।
कश्मीर जोन पुलिस के अधिकारियों ने जानकारी दी कि कश्मीर के शोपियां जिले के रावलपोरा में आतंकवादियों की सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों द्वारा इलाके की घेराबंदी कर पूरे इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया गया। जैसे ही सुरक्षाबल के जवान उस स्थान पर पहुंचे, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, आतंकवादीयों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद मुठभेड़ हो गई। इस खबर के बारे और अधिक जानने के लिए देखिए ये video…