ICC Cricket World Cup Qualifiers: क्रिकेट के खेल में वर्ल्ड कप सबसे बड़ा टूर्नामेंट माना जाता है। 4 साल में एकबार आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट को लेकर टीमें कड़ी मेहनत करती है। हालांकि, इस टूर्नामेंट में खेलने का मौका शीर्ष 10 टीमों को ही मिल पाता है। इस खेल में कुछ मुकाबलों में ऐसा भी देखने को मिला है, जब कमजोर आंके जाने वाली टीम ने अपने से मजबूत टीम को मात दी हो। साल 2011 में इंग्लैंड को आयरलैंड से करारी हार मिली थी। ऐसा ही कुछ एक नजारा इस टूर्नामेंट से पहले खेले जा रहे क्वालीफायर 2023 मुकाबले में देखने को मिला।
जहां 2 बार की विजेता टीम वेस्टइंडीज को स्कॉटलैंड की टीम ने 7 विकेट से हराते हुए कैरेबियाई टीम का वर्ल्ड कप में खेलने का सपना तोड़ दिया। क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब 1975 और 1979 की विजेता टीम वर्ल्ड कप में खेलते हुए नहीं दिखाई देगी। वेस्टइंडीज की यह हार हैरान कर देने के साथ ही फैंस को दुख पहुंचाने वाली भी है। जिस टीम का हिस्सा क्लाइव लॉयड, विवियन रिचर्ड्स, ब्रायन लारा, शिवनारायण चंद्रपॉल और क्रिस गेल जैसे दिग्गज खिलाड़ी रहे हो, वह टीम वर्ल्ड कप 2023 के टॉप 10 टीम में भी जगह बनाने में सफल नहीं हो सकी।
वेस्टइंडीज की इस हार के बाद से टीम मैनेजमेंट और खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे है। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का भी कैरेबियाई टीम की शर्मनाक हार पर गुस्सा फूटा है। सहवाग ने इस हार के बाद ट्वीट करते हुए लिखा, 'कितनी शर्म की बात है। वेस्टइंडीज विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने में असफल रहा। यह दर्शाता है कि केवल प्रतिभा ही काफी नहीं है, वेस्टइंडीज क्रिकेट को राजनीति से मुक्त, फोकस और अच्छे व्यक्ति प्रबंधन की जरूरत है। एकमात्र राहत की बात यह है कि यहां से डूबने के लिए और नीचे कोई रास्ता नहीं है।'
What a shame. West Indies fail to qualify for the World cup. Just shows talent alone isn’t enough, need focus and good man management, free from politics. The only solace is there isn’t further low to sink from here. pic.twitter.com/dAcs3uufNM
— Virender Sehwag (@virendersehwag) July 1, 2023
इस साल खेले जाने वाला आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप भारत की मेजबानी में खेला जाएगा। आईसीसी द्वारा साझा किये गए शेड्यूल के अनुसार, टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी। जबकि फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। जबकि भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को खेलेगी। इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की भी भिंडत होगी। यह महामुकाबला 15 अक्टूबर (रविवार) को खेला जाएगा।