Sex Education: आज भी पेरेंट्स अपने बच्चों से यौन स्वास्थ्य(Sexual health) और सेक्स एजुकेशन(Sex education) पर चर्चा करने से कतराते है। बच्चे अगर इस बारे में कुछ भी पूछते है तो यह सवाल सुन पेरेंट्स सकपका जाते हैं, और जवाब देने से कतराते हैं। जबकि ऐसा नहीं है। आज कल इस तरफ यौन स्वास्थ्य(Sexual health) और सेक्स एजुकेशन(Sex education) पर जागरूक होना बेहद ज़रूरी है। बच्चे अगर कुछ पूछते है तो उन्हें सेक्स के बारे में सही तरीके से बताये। सेक्स की तरफ जागरूक होने से बच्चे बहुत अनहोनी से बच सकते है। सेक्स के बारे में बात करने की आती है, तो ऐसा लगता है, जैसे यह कोई बुरा सपना हो। आज जबकि, कई बड़े स्कूल और शिक्षाविद् ‘सेक्स इन एजुकेशन‘ मॉडल की तरफदारी कर रहे हैं। पेरेंट्स को ऐसे सवालों से कतराने की बजाए बच्चों से खुलकर बात करना चाहिए।
पेरेंट्स यौन स्वास्थ्य(Sexual health) और सेक्स एजुकेशन(Sex education) सवालों को सुन कर, या फिल्म-टीवी में बच्चों के सामने एडल्ट सीन देखते हुए शर्मा जाते हैं। यह नेचुरल है। लेकिन आज के समय में बच्चों को सेक्स के बारे में बताना जरूरत है। बच्चे सोशल मीडिया के आ जाने से आजकल के बहुत स्मार्ट हो गए हैं। बच्चों को कोई भी जानकारी चाहिए तो वह तुरंत सर्च कर लेते है। लेकिन वहां से मिली जानकारियां अक्सर गलत और अधूरी होती हैं। इसलिए बच्चों को सेक्स के बारे में सही जानकारी देना ज़रूरी है। सारी बातें विस्तार से बताने की जरूरत नहीं है, लेकिन कम-से-कम उनका परिचय दें। एक्सपर्ट्स के अनुसार माता पिता को अपने बच्चों के साथ इस बारे में खुलकर बात करनी चाहिए और जानकारी के लिए देखते है पूरा वीडियो ......