Miss Transqueen India Shaine Soni Interview: जागरण टीवी ने Miss Transqueen India 2020-21 से खास बात की। शैनी ने ट्रांसजेंडर विषय पर खुलकर बात की उन्होंने बताया कि एक ट्रांसजेंडर को किन चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया, ‘‘ मेरा जन्म लड़के के रुप में हुआ था लेकिन जैसे-जैसे में बड़ी होती गई तो मुझे लड़कियों कि चीज़ें पसंद आने लगी।’’ शैनी बताती हैं उन्होंने इस बारे में अपने माता-पिता से पूछा लेकिन उनके माता-पिता ने उन्हें बताया कि वह एक लड़का हैं। लेकिन अंदर से वह खुद को लड़की महसूस करती थीं।’’
शैनी सोनी ने बताया कि उन्होंने घर छोड़ने का भी फैसला किया और मात्र 17 साल की उम्र में उन्होंने अपना घर छोड़ दिया। उन्होने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करते हुए कहा कि उनकी लाइफ में एक ऐसा भी दिन आया कि उनके पास खाना खाने के पैसे नहीं थे। शैनी ने lgbtq के बारे में बात की और उनके बीच के difference को भी समझाने की कोशिश की। उन्होंने इससे जुड़े कई अहम मुद्दों पर रोशनी डाली.इस बारे में अधिक जानकारी के लिए देखें यह वीडियो...