होली (Holi 2020) की तैयारी हर कोई पूरे धूमधाम से कर रहा है, ऐसे में हमारे TV Celebrities कैसे पीछे रह सकते है । Bigg Boss 13 की Ex-Contestant Shefali Zariwala ने भी Exclusive Interview में हमें अपने Holi Festival की तैयारियों के बारे में बताया, Shefali Zariwala कहती हैं कि हम Holi पहले बहुत अच्छे से मनाते थे और मिठाई खाते थे लेकिन अब ये पानी की बर्बादी और Chemical Colures के इस्तेमाल करने से खराब हो गई है, Shefali Zariwala कहती हैं कि इस दिन घर पर खाना और मिठाई खानी चाहिए और मस्ती करनी चाहिए बाकी Organic Colures का इस्तेमाल करना चाहिए साथ ही Coronavirus के चलते किस तरह से Holi खेलते समय सावधानी बरतें वो भी बताया गया है #Holi2020 #ShefaliZariwala #HerZindagi