Shehzad Poonawalla, National Spokesperson, BJP Exclusive Interview: शहजाद पूनावाला BJP के National Spokesperson हैं। JagranTV ने Shehzad Poonawalla से ख़ास बात की, इस दौरान शहज़ाद कई मुद्दों पर काफी मुखर होकर बोले। शहज़ाद पूनावाला ने तीन राज्यों की जीत के लिए जनता को धन्यवाद किया। उन्होंने तीन राज्यों में जीत को 2024 के लिए शुभ संकेत बताया है।
बीजेपी के प्रवक्ता Shehzad Poonawalla ने बताया कि सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ना हमारी रणनीति का हिस्सा है। केंद्र ने इन सभी राज्यों के लिए जो काम किए हैं, उन काम के आधार पर यह चुनाव लड़ा गया है। उन्होंने कहा कि जनता को बखूबी पता है कि कौन काम के आधार पर आगे बढ़ रहा है कौन फर्जी वादों के आधार पर आगे बढ़ रहा है। बीजेपी प्रवक्ता ने बताया कि किस तरह कांग्रेस ने अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया इस तरह की भाषा जनता कभी स्वीकार नहीं करती है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने 95 से अधिक गाली पीएम मोदी को दी हैं। बीजेपी प्रवक्ता शहज़ाद पूनावाला का पूरा इंटरव्यू देखने के लिए देखें यह वीडियो...
Nishikant Dubey पर होगा तगड़ा एक्शन Supreme Court पर की थी टिप्पणी ...
Delhi Mayor Elections: AAP Steps Out Of The Race To Let BJP Take Charge of ...
Murshidabad Violence: मुर्शिदाबाद हिंसा पर सीएम ममता ने BJP और RSS पर कसा ...
Nishikant Dubey On Supreme Court: निशिकांत पर भड़के Asaduddin Owaisi, कहा- ट्यूबलाइट हैं! ...