IPL 2025 : आईपीएल 2025 के 5वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स का आमना-सामना हुआ। इस रोमांचक मुकाबले का नतीजा आखिरी ओवर में आया। पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपनी शानदार बैटिंग से फैंस का दिल जीत लिया। इतना ही नहीं उन्होंने अपने शतक का भी बलिदान दे दिया। इसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। अय्यर को शतक लगाने के लिए सिर्फ 3 रन की जरूरत थी, लेकिन उन्होंने इस बारे में नहीं सोचा। उन्होंने 17वें से 20वें ओवर के बीच केवल 4 गेंदों का सामना किया और 7 रन बनाए। शशांक सिंह ने आखिरी के तीन ओवरों में ज्यादातर स्ट्राइक अपने पास रखी और दनादन चौके-छक्के लगाए। मैच के बाद उन्होंने बताया कि कप्तान अय्यर से क्या संदेश मिला था।
मैच के बाद शशांक सिंह ने बताया कि अय्यर ने उनसे कहा था कि मेरे शतक के बारे में सोचना नहीं। हर बॉल पर शॉट मार। इसके बाद शशांक ने ऐसा ही किया। बता दें कि वह पंजाब की पारी के दौरान 16वें ओवर में सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे। शशांक ने 16 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्के लगाए। उन्होंने नाबाद 44 रन बनाए और कप्तान के साथ 81 रन की शानदार साझेदारी की।
श्रेयस अय्यर और शशांक सिंह की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 243 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। शशांक ने पारी के बीच में बताया कि अय्यर ने उनसे कहा था कि शतक की चिंता न करें, बस गेंद पर ध्यान दें और उसी के अनुसार खेलें। अय्यर को आखिरी ओवर में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला, लेकिन शशांक ने सिराज के ओवर में ताबड़तोड़ पांच चौके लगाकर 23 रन जुटाए, जो टीम की जीत में अहम साबित हुए। पंजाब ने गुजरात को 11 रन से हराया। अगर शशांक कप्तान को स्ट्राइक देते, तो अय्यर का शतक पूरा हो सकता था, लेकिन टीम का स्कोर कितना होता, यह कहना मुश्किल है। शशांक ने आगे बताया कि वो स्कोरकार्ड नहीं देख रहे थे। उन्होंने जब कप्तान श्रेयस को स्ट्राइक देने का सोचा तो अय्यर ने आकर कहा कि स्ट्राइक छोड़, बस जितना हो सके बाउंड्री जमा।