Shri Mahant Narayan Giri Exclusive Interview: JagranTV ने श्री महंत नारायण गिरी, पीठाधीश्वर, श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मंदिर से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कई अहम मुद्दों पर बात की। श्री महंत नारायण ने बताया कि हिंदू धर्म और सनातन में क्या अंतर है। साथ ही दोनों के बीच के अंतर को समझाने की कोशिश की। उन्होंने नागा साधुओं के बारे में भी कर बात की।
श्री महंत जी ने साधुओं को अस्त्र-शस्त्र की विद्या क्यों सिखाई जाती थी इसके बारे में भी बताया। उन्होंने अखाड़ों के बारे में भी विस्तार से समझाया आखाड़ों के बारे में बात करते हुए श्री महंत नारयण ने कहा कि पहले के समय में जब आक्रमणकारी आक्रमण करते थे तो उस समय में शस्त्र और शास्त्र दोनों को अध्ययन कराया जाता था। सनातन धर्म के बारे में और अधिक जानने के लिए देखें यह वीडियो...
Asaram Bapu के Ahmedabad वाले आश्रम पर कब्जे की तैयारी, जानें Gujarat सरकार ...
Padma Awards 2025: Arijit Singh, Pankaj Udhas, R Ashwin, and More, Check Full List of ...
Giridhar Malviya Death: जस्टिस गिरधर मालवीय का हुआ निधन, PM मोदी के थे ...
Exclusive Interview With Deepa Malik: Sheds Light On The Challenges Faced By Her In Her ...