आज के इस सोशल डिस्टेंसिंग के जमाने में शादियां 'डिस्टेंस वेडिंग' का रूप ले चुकी हैं, जहां शादी तो होती है, लेकिन सीमित मेहमानों के साथ। आपने भी इस तरह की परिस्थितियों का सामना किया होगा। शादी में 200 से 300 मेहमानों को बुलाने का प्लान बनाया था, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने की वजह से शादी में केवल 50 मेहमानों को बुलाना पड़ा। अब इन सीमित मेहमानों में कुछ दोस्त छुटेंगे, तो कुछ अपने रिश्तेदार। ऐसे समय में किसको शादी में आमंत्रित किया जाए और किसको न कहा जाए यही है सबसे बड़ा दंगल, जिसे आप Hungama Play पर Shubh Mangal Main Dangal शो में देख सकते हैं, वो भी कॉमेडी के तड़के के साथ। यह सारा दंगल मध्य प्रदेश के ओरक्षा के रहने वाले विश्वनाथ और मिताली की शादी में होता है। विश्वनाथ का किरदार अभिनेता Nishant Malkani ने निभाया है, जबकि अभिनेत्री अदा खान मिताली की भूमिका में काफी जचीं हैं। इस शो के बारे में और जानने के लिए आप Nishant Malkani का यह खास इंटरव्यू देखिए।
Varalakshmi Vrat 2025: कब रखा जाएगा वरलक्ष्मी व्रत? जानें तिथि, शुभ मुहूर्त और ...
Mangala Gauri Vrat 2025: अंतिम मंगला गौरी व्रत, तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा ...
Fourth Sawan Somwar 2025 : सावन का अंतिम सोमवार, जानें तिथि, शुभ मुहूर्त, ...
Putrada Ekadashi 2025: कब रखा जाएगा पुत्रदा एकादशी का व्रत, जानें तिथि, शुभ ...