UP Sitapur Assembly Elections Results 2022 : शुरू हुई मतगणना, यहां जानिए सबसे पहले नतीजे

10 Mar, 2022
jagrantv.com UP Sitapur Assembly Elections Results 2022 : शुरू हुई मतगणना, यहां जानिए सबसे पहले नतीजे

UP Sitapur Assembly Elections Results 2022 : इस बार उत्तर प्रदेश के चुनाव में प्रदेश की महत्वपूर्ण सीट सीतापुर पर सभी पार्टियों की नजरें टिकी हुई है। इस सीट पर बसपा को छोडकर सभी पार्टियों ने जीत दर्ज की है। इस सीट पर साल 1980 से 1996 तक बीजेपी जबकि 1996 से 2017 तक सपा ने जीत दर्ज की  इस प्रकार से देखे तो इस सीट पर लगातार 21 साल सपा का कब्जा रहा। हालंकि साल 2017 में इस चैन को भाजपा नेता राकेश राठौर ने तोड़ दिया था।

 

रोजगार और शिक्षा के मुद्दे पर काम करे आगामी नेता- स्थानीय जनता 

स्थानीय निवासियों ने बताया कि सरकार ने क्षेत्र में काम तो किया लेकिन उस स्तर पर काम नही हो सका, जिस स्तर पर होना चाहिए था। हालांकि महिला सुरक्षा के मुद्दे को लेकर लोगों ने  सरकार की तारीफ की है। 

लेकिन स्थानीय निवासियों ने मांग की है कि क्षेत्र में  शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे काम को लेकर अभी काफी सुधार और काम होना बाकी है। जबकि महिलाओं का कहना है कि सरकार को महिला रोजगार के मुद्दे को लेकर काम करने की जरूरत है। 

 

2017 चुनाव का परिणाम :

साल 2017 में BJP के राकेश राठौर ने सपा के राधेश्याम जयसवाल को करीब 25 हजार वोटों के अंतर से हराया था। जबकि बसपा के अशफाक खान तीसरे स्थान पर रहे थे। इस सीट पर भाजपा और सपा के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलती है। 

 

2022 में Sitapur Assembly से उम्मीदवार :

इस साल बीजेपी ने अपने मौजूदा विधायक राकेश राठौर को ही उतारा है तो सपा ने राधेश्याम जयसवाल को मैदान में उतारा है। जबकि बसपा ने खुर्शीद अंसारी और कांग्रेस ने शमीना शफीक को उतारा है। 

 

किसका कटा टिकट

इस बार इस सीट पर बसपा ने अशफाक खान का टिकट काटकर खुर्शीद अंसारी को दिया है। 

 

जातिगत आंकड़े (अनुमानित)

इस सीट पर जातिगत मतदाताओं की बात करे तो यहां मुस्लिम 1 लाख,60 हजार ब्राह्मण, जाटव 25  हजार जबकि दलित कुल मतदाताओं का 25 प्रतिशत है। 

 

Sitapur मतदाता समीकरण (2017 के आंकड़ों के अनुसार)

  • कुल मतदाता : 3,78,839

  • पुरुष मतदाता : 2,00,734

  • महिला मतदाता : 1,78,084

    अन्य: 21

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK