UP Sitapur Assembly Elections Results 2022 : इस बार उत्तर प्रदेश के चुनाव में प्रदेश की महत्वपूर्ण सीट सीतापुर पर सभी पार्टियों की नजरें टिकी हुई है। इस सीट पर बसपा को छोडकर सभी पार्टियों ने जीत दर्ज की है। इस सीट पर साल 1980 से 1996 तक बीजेपी जबकि 1996 से 2017 तक सपा ने जीत दर्ज की इस प्रकार से देखे तो इस सीट पर लगातार 21 साल सपा का कब्जा रहा। हालंकि साल 2017 में इस चैन को भाजपा नेता राकेश राठौर ने तोड़ दिया था।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि सरकार ने क्षेत्र में काम तो किया लेकिन उस स्तर पर काम नही हो सका, जिस स्तर पर होना चाहिए था। हालांकि महिला सुरक्षा के मुद्दे को लेकर लोगों ने सरकार की तारीफ की है।
लेकिन स्थानीय निवासियों ने मांग की है कि क्षेत्र में शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे काम को लेकर अभी काफी सुधार और काम होना बाकी है। जबकि महिलाओं का कहना है कि सरकार को महिला रोजगार के मुद्दे को लेकर काम करने की जरूरत है।
साल 2017 में BJP के राकेश राठौर ने सपा के राधेश्याम जयसवाल को करीब 25 हजार वोटों के अंतर से हराया था। जबकि बसपा के अशफाक खान तीसरे स्थान पर रहे थे। इस सीट पर भाजपा और सपा के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलती है।
इस साल बीजेपी ने अपने मौजूदा विधायक राकेश राठौर को ही उतारा है तो सपा ने राधेश्याम जयसवाल को मैदान में उतारा है। जबकि बसपा ने खुर्शीद अंसारी और कांग्रेस ने शमीना शफीक को उतारा है।
इस बार इस सीट पर बसपा ने अशफाक खान का टिकट काटकर खुर्शीद अंसारी को दिया है।
कुल मतदाता : 3,78,839
पुरुष मतदाता : 2,00,734
महिला मतदाता : 1,78,084
अन्य: 21
UP Board 10th and 12th Result: आ गया यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं का ...
UP Board Result 2025: UPMSP to Announce 10th-12th Results Today at Noon, Know Details Here ...
Board 10th and 12th Result : कब जारी किया जाएगा यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं ...
Weather Update: IMD Issues Heatwave Alert in UP, Bihar, Check Delhi-NCR Forecast ...