South Cinema : साउथ सिनेमा ने साल 2024 में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी है। इस समय बॉक्स ऑफिस पर ‘पुष्पा 2’ की आंधी आई हुई है। इस फिल्म ने 5 दिनों के अंदर 800 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। वहीं, कुछ दिनों पहले सिनेमाघरों में धमाल मचाने वाली फिल्म ‘अमरन’ अब ओटीटी पर अपना जलवा बिखेर रही है। फिल्म लोगों को काफी पसंद आ रही है, लेकिन ऐसा क्या हुआ कि दुनियाभर में 300 करोड़ की कमाई करने वाली इस फिल्म को करोड़ों का नुकसान हो गया। आइए जानते हैं इस बारे में…
दरअसल, ये फिल्म 31 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ये एक छोटे बजट की फिल्म थी और इसके प्रमोशन में भी ज्यादा खर्च नहीं किया गया। रिलीज के साथ फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई कर ली थी और दुनियाभर में 328 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। फिल्म का कलेक्शन देखकर मेकर्स काफी खुश थे लेकिन इस फिल्म का एक सीन जिसे लेकर विवाद हो गया और मेकर्स को करोड़ों का नुकसान का सामना करना पड़ा। फिल्म एक सीन होता है जिसमें साई पल्लवी का किरदार अपना मोबाइल नंबर किसी को दे रहा होता है। वैसे तो इस तरह के नंबर रैंडम होते हैं लेकिन इत्तेफाक से ये नंबर चेन्नई में रहने वाले एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट वी वी वागेशण का निकल गया।
सिनेमाघरों में जब ये फिल्म रिलीज हुई तो इस नंबर को साफ देखा जा सकता है। अब जनता ने समझ कि ये नंबर साई पल्लवी का है और इस नंबर पर लगातार कई सारी कॉल्स आने लगती है। इस घटना से परेशान होकर छात्र ने फिल्म निर्माताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की और 1.1 करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की। उसने तर्क दिया कि उसका फोन नंबर अब सार्वजनिक हो चुका है और उसके कई महत्वपूर्ण खाते इसी नंबर से लिंक हैं, जिन्हें बदलना आसान नहीं है। इसके अलावा, साईं पल्लवी के नाम से लगातार आने वाली कॉलों ने उसे मानसिक तनाव दिया। फिल्म निर्माताओं को छात्र की मांग माननी पड़ी और उन्होंने फिल्म के ओटीटी रिलीज में फोन नंबर वाले सीन को ब्लर कर दिया और छात्र को मुआवजा भी देना पड़ा।