Devara Box Office Collection : साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘देवरा पार्ट 1’ इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी। दरअसल, इस फिल्म के जरिए जूनियर एनटीआर 6 साल बाद सोलो हीरों के तौर पर कमबैक कर रहे थे। ऐसे में माना जा रहा था कि फिल्म कमाई के सभी रिकॉर्ड तोड़ सकती है। फिल्म को दर्शकों का प्यार मिल तो रहा है लेकिन जैसे उम्मीद की गई थी वैसा नहीं। फिल्म ने पहले दिन अच्छी कमाई की थी लेकिन इसके बाद से ही फिल्म की कमाई गिरती जा रही है। फिल्म को अच्छा रिस्पांस नहीं मिलने पर जूनियर एनटीआर का रिएक्शन भी सामने आया है और उन्होंने इसका ठीकरा दर्शकों पर फोड़ा है। आइए जानते हैं जूनियर एनटीआर ने इस बारे में क्या कहा और फिल्म ने अब तक कितने करोड़ का बिजनेस किया है।
दरअसल, फिल्म ‘देवरा पार्ट 1’ बॉक्स ऑफिस पर कमाई तो कर रही है लेकिन इसे माउथ पब्लिसिटी नहीं मिल पाई। दर्शकों और आलोचकों से फिल्म को मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है। इस पर जूनियर एनटीआर ने निराशा व्यक्त की है और कहा कि लोग अब फिल्म देखते समय उसे इन्जॉय नहीं करते हैं बल्कि इसका विश्लेषण करते हैं। इंडिया टुडे से बात करते हुए जूनियर एनटीआर ने कहा कि एक दर्शक के तौर पर लोग नेगेटिव हो गए हैं। अब वो मासूमियत से फिल्म का आनंद नहीं लेते हैं। अब हर फिल्मों का विश्लेषण किया जाता है।
कमाई के गिरते ग्राफ के बावजूद फिल्म ने 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म रिलीज के दूसरे हफ्ते में हैं। ‘देवरा पार्ट 1’ ने रिलीज के पहले हफ्ते 215.6 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं दूसरे हफ्ते के सेकेंड फ्राइडे फिल्म ने 6 करोड़ का बिजनेस किया था। दूसरे शनिवार को फिल्म ने 9.5 करोड़ और दूसरे रविवार को फिल्म ने 12.65 करोड़ का कलेक्शन किया था। ‘देवरा’ ने दूसरे सोमवार को 5 करोड़ का बिजनेस किया। अब फिल्म के 12वें दिन के कमाई के आकड़े भी सामने आ गए हैं। सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के अनुसार, देवरा फिल्म ने रिलीज के 12वें दिन 4.50 करोड़ का बिजनेस किया है। इसी के साथ फिल्म ने अब तक 253.25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।