South Cinema : प्रभास के जन्मदिन से पहले फैंस को मिला तोहफा, Mr. Perfect समेत ये 6 फिल्में होंगी री-रिलीज!

19 Oct, 2024
South Cinema : प्रभास के जन्मदिन से पहले फैंस को मिला तोहफा, Mr. Perfect समेत ये 6 फिल्में होंगी री-रिलीज!

Prabhas Re-Release Movie List : पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास ने पिछले कुछ सालों में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं, जिनमें 'सालार: पार्ट 1- सीजफायर' और ‘कल्कि 2898 एडी’ जैसी फिल्में शामिल हैं। इतना ही नहीं साल 2024 की सबसे हिट फिल्म का रिकॉर्ड भी उनके नाम है। अब प्रभास की 6 फिल्मों को री-रिलीज किया जा रहा है। दरअसल, 24 अक्टूबर को प्रभास अपना 45वां जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगे और इस खास मौके पर उनकी पुरानी फिल्मों को सिनेमाघरों में री-रिलीज किया जा रहा है। इस खबर के सामने आते ही फैंस काफी उत्साहित हैं और फिर एक बार अपने स्टार को बड़े पर्दे पर देखने के लिए पूरी तरह तैयार हैं 

प्रभास के जन्मदिन पर री-रिलीज 6 फिल्में 

मिली जानकारी के अनुसार, प्रभास के जन्मदिन पर जो 6 फिल्में री-रिलीज होने वाली हैं, उनमें 'मिस्टर परफेक्ट', 'मिर्ची', 'छत्रपति', 'रेबेल', 'ईश्वर' और 'सालार' शामिल हैं। ये फिल्में आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में दोबारा से रिलीज की जाएगी। वहीं जापान और यूएस के कुछ थिएटर्स में भी ये फिल्में रिलीज की जाएगी। उनके जन्मदिन को फैंस अलग ही लेवल पर सेलिब्रेट करना चाहते हैं। यह निश्चित रूप से प्रभास के लिए भी यादगार अनुभव होने वाला है। 

फैंस प्रभास के बर्थडे को अलग ही लेवल पर सेलिब्रेट करना चाहते हैं।

प्रभास की पहली फिल्म "ईश्वर" साल 2002 में रिलीज़ हुई थी। इसके बाद उन्होंने "चात्रपति" (2005), "मिस्टर परफेक्ट" (2008), "रेबेल" (2010), "मिरची" (2012), "बाहुबली" सीरीज़ (2015, 2017), "साहो" (2019), "राधे श्याम" (2020) और हाल ही में "सलार" (2023) जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी हैं।

'द राजा साब' को लेकर बड़ा अपडेट सामने 

 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by Prabhas (@actorprabhas)

प्रभास के जन्मदिन पर उनकी अपकमिंग मूवी 'द राजा साब' को लेकर भी बड़ा अपडेट सामने आ सकता है। फिल्म की शूटिंग चल रही है और इसका डायरेक्शन मारुति कर रहे हैं। काफी लंबे समय बाद प्रभास किसी साइंस फिक्शन या एक्शन एंटरटेनर नहीं, ब्लकि एक हॉरर कॉमेडी फिल्म में नजर आने वाले हैं। फैंस इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।

 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK