South Cinema : साउथ के सुपरस्टार एक्टर यश इन दिनों अपनी अपकिंग फिल्म ‘रामायण’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म में वो रावण का करिदार निभाते हुए नजर आने वाले हैं। इस किरदार को निभाकर एक्टर काफी खुश हैं और उनका मानना है कि वो इस किरदार को काफी तरीकों से निभा सकते हैं। दरअसल, एक मीडिया हाउस को दिए हालिया इंटरव्यू में उन्होंने इस बारे में बात की है। नितेश तिवारी ‘रामायण’ फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में राम का किरदार रणबीर कपूर निभाते हुए नजर आएंगे और साई पल्लवी माता सीता का किरदार निभाने वाली हैं।
एक मीडिया हाउस को दिए अपने इंटरव्यू में यश ने कहा, ‘मेरे लिए रावण का किरदार बहुत ही खास है। अगर कोई मुझसे पूछता कि इस किरदार के अलावा रामायण में कोई और किरदार निभा लो तो मैं मना कर देता। मुझे इस किरदार में अलग-अलग शेड्स पसंद हैं। रावण के किरदार को कई तरह से निभाया जा सकता है।’ बताया जा रहा है कि यश इन दिनों मुंबई के आक्सा बीच पर नितेश तिवारी की फिल्म ‘रामायण’ के एक्शन सींस शूट कर रहे हैं। इन एक्शन सींस की शूटिंग के दौरान रणबीर कपूर मौजूद नहीं थे।
नीतेश तिवारी द्वारा निर्देशित ‘रामायण’, जिसमें यश भी को-प्रोड्यूसर हैं, दो भागों में बनकर दर्शकों के सामने आएगी। पहला भाग दिवाली 2026 में और दूसरा भाग दिवाली 2027 में रिलीज होगा। फिल्म का बजट 835 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। यश, जिन्होंने 'केजीएफ 2' में शानदार अभिनय किया था, इस फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं और हाल ही में उन्होंने अपने हिस्से की शूटिंग शुरू की है। इसके साथ ही, यश अपनी आगामी फिल्म 'टॉक्सिक' पर भी काम कर रहे हैं, जिसका उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है।
Ramayana : यश ने शुरू की ‘रामायण’ की शूटिंग, महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर लिया ...
Devdutt Pattanaik Podcast Part 2: जानें प्रभु श्रीराम की रामायण का जैन धर्म ...
Arun Govil ने Ranbir Kapoor के रामायण में श्री राम का किरदार निभाने ...
‘Jay Siya Ram’ UK’s PM Rishi Sunak attends Ram Katha stating he is there as ...