South Korea Plane Crash : दक्षिण कोरिया में हुए भीषण विमान हादसे में 179 लोगों की मौत हो गई है। विमान में सवार 181 लोगों में से सिर्फ दो ही जिंदा बच पाए हैं, जिनकी हालत गंभीर है। यह हादसा मुआन हवाई अड्डे पर रविवार को हुआ जब विमान का लैंडिंग गियर खराब हो गया और वह फेंसिंग से टकरा गया। इस भीषण टक्कर के बाद विमान में आग लग गई। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video….