Women's Day Special: Jagran Manthan के इस स्पेशल एपिसोड में महिला अधिकारों और सशक्तिकरण पर विशेष चर्चा की गई, जिसमें अपने-अपने कार्य क्षेत्र की दिग्गज हस्तियां शामिल हुईं और महिलाओं से जुड़े अहम मुद्दों पर बात कीईं। इस विशेष चर्चा का हिस्सा ACP, J&K, शाहिदा परवीन गांगुली, Men's Rights Activist दीपिका नारायण भारद्वाज, Spiritual Leader, साध्वी प्रज्ञा भारती, Gynecologist, डॉ जयदीप मल्होत्रा, Digital Content Creator, सरू मुखर्जी शर्मा और National Spokesperson, BJP, चारु प्रज्ञा बनी। महिला अधिकारों के बारे में अधिक जानने के लिए इस वीडियो को पूरा देखें।