Spice Jet: जयपुर एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ के एक एएसआई को महिला कर्मचारी ने थप्पड़ जड़ दिया। यह महिला कर्मचारी स्पाइसजेट एयरलाइंस में कार्यरत है। महिला कर्मचारी ने मीडिया के सामने आकर अपनी बात रखी और बताया, "11 जुलाई को सुबह साढ़े चार बजे मैं अपना काम कर रही थी। तभी एएसआई गिरिराज प्रसाद ने मुझसे कहा कि कहां जा रही हो? मुझे भी सेवा-पानी का मौका दो। एक रात रुकने का क्या लोगी? तुम मेरा कहना मान लो। तुम्हे चैन मिलेगा और तुम्हारा काम जल्दी हो जाएगा। जब मैंने कहा कि मैं पुलिस में शिकायत कर दूंगी तो उसने कहा कि तुम मेरा कुछ बिगाड़ नहीं सकती हो। तुम जैसी बाजारू औरत मैंने बहुत देखी हैं। तुम्हें नौकरी से निकलवा दूंगा। भीख मांगने वाली हालत हो जाएगी, अगर मेरा कहना नहीं मानोगी।” इसके घटना के बाद कंपनी ने एक बयान में कहा कि वह अपनी महिला कर्मचारी के साथ खड़ी है।