कोरोना को लेकर एम्स के पूर्व निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि कोरोना के मामलों में वृद्धि हो सकती है। इसलिए इससे निपटने के लिए हमें हर समय तैयार रहना चाहिए। पिछले कुछ दिनों से कोरोना केसों में वृद्धि देखी गई है। कोरोना की नई लहर को लेकर चिंता जताई जा रही है। इसलिए डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने इस पर सतर्क रहने की सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि श्वसन संबंधी वायरल संक्रमण के मामलों में वृद्धि हो रही है। साथ ही मौसम में बदलाव देखा जा सकता है। कोरोना के साथ ही एच3एन2 के मामले भी बढ़ रहें हैं।
एम्स के पूर्व निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने दावा किया है कि कोरोना के मामलों में वृद्धि हो सकती है इसके लिए पहले से तैयारी कर लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अभी तक जो मामले सामने आए हैं वो गंभीर है। लेकिन इससे घबराने की ज़रुरत नहीं है। डॉक्टर गुलेरिया ने कहा, ‘‘हमेशा तैयार रहना बेहतर होता है। तैयारी पूरी होनी चाहिए।’’ उन्होंने मॉक ड्रिल को लेकर कहा कि ‘‘इस ड्रिल से पता चल जाता है कि हमारा सिस्टम कोरोना के मामलों की बढ़ोतरी होने पर स्थिति को संभाल सकता है या नहीं। फिलहाल अस्पतालों में मामलों की कोई खास वृद्धि नहीं देखी गई है।’’