Subi Suresh Death: मलयालम की प्रसिद्ध अभिनेत्री का हुआ निधन, कौन थीं सुबी सुरेश, जानिए उनके बारे में कुछ बातें

22 Feb, 2023
Subi Suresh Death: मलयालम की प्रसिद्ध अभिनेत्री का हुआ निधन, कौन थीं सुबी सुरेश, जानिए उनके बारे में कुछ बातें

Subi Suresh Death:मलयालम की प्रसिद्ध टीवी होस्ट और हास्य जगत की अभिनेत्री सुबी सुरेश का आज सुबह कोच्चि के निजी हॉस्पिटल में निधन हो गया है। अभिनेत्री सुबी 41 वर्ष की थी और लंबे समय से लीवर संबंधित बीमारी से जूझ रही थीं। सुबी सुरेश उन कलाकारों में से एक थीं जिन्होंने अपने काम के दम पर अपनी पहचान बनाई थी। उन्होंने लंबे समय तक संघर्ष किया आज के दौर में हास्य कलाकारों में उनकी एक अलग पहचान है।

सुबी सुरेश का करियर

सुबी सुरेश मलयालम की प्रसिद्ध अभिनेत्री थी। उन्होंने मलयालम फिल्मों, टीवी शो और कॉमेडी के क्षेत्र में काफी काम किया है, जिसके ज़रिए आज उनकी पहचान है। सुबी सुरेश ने मिमिक्री कलाकार के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी, और उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। सुबी को सबसे ज्यादा शोहरत कॉमेडी शो ‘सिनेमाल’ से मिली थी। उन्होंने 2018 में ‘ड्रामा’ और ‘लेबर रूम’, 2012 में ‘गृहनाथ’ और 2010 में ‘ठाकसारा लहला’ में रोल करके काफी प्रसिद्धि हासिल की थी। इसके अलावा उन्होंने बच्चों के शो ‘कुट्टी पट्टालम’ और कुकरी शो ‘कुट्टी कलवारा’ में भी काम किया था। लेकिन उन्हें सबसे अधिक पहचान उनके कॉमिक किरदारों सेमिली थी।

कैसा था सुबी सुरेश का जीवन 

सुबी सुरेश अपने निजी जीवन को लेकर सार्वजनिक तौर पर बात नहीं करती थी। उन्होंने शादी नहीं की थी। उनके पिता की एक दुकान थी और उनकी मां गृहिणी थी। उनका जन्म कोच्चि शहर में हुआ था और उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा कोच्चि के ही रेडक्लिफ स्कूल से ही पूरी की थी। सुबी ने सेंट टेरेसा कॉलेज से अपनी आगे की पढ़ाई पूरी की। वह बचपन से ही अपने कॉलेज और स्कूल की प्रतियोगिताओं में भाग लेती रही हैं। इस अप्रिय घटना से उनके फैन को बहुत झटका लगा है। सोशन मीडिया पर लोग उनके लिए काफी इमोशन पॉस्ट कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK