Sukhdev Singh Gogamedi Murder: राजस्थान के जयपुर में मंगलवार को दिनदहाड़े राष्ट्रीय करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी जाती है। इस वारदात के बाद एक वीडियो भी सामने आया जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि दो लोगों ने गोगामेड़ी के आवास पर ही उनके ऊपर फायरिंग की है। हत्या के बाद से ही पूरे राज्य में माहौल गर्माया हुआ है और जगह जगह राजपूत समाज के लोगों में आक्रोश देखा जा सकता है। अब इस हत्याकांड के मामले में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी ने सीएम गहलोत और डीजीपी पर आरोप लगाया है।
इस हत्याकांड के मामले में सुखदेव सिंह की पत्नि शीला गोगामेड़ी ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि परिवार की तरफ से सीएम अशोक गहलोत और डीजीपी से सुरक्षा मांगी गई थी लेकिन जानबूझकर सुरक्षा नहीं दी गई। पत्रकारों से बात करते हुए शीला गोगामेड़ी ने कहा कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के मामले में लापरवाही के लिए श्याम नगर पुलिस स्टेशन के SHO और बीट कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है और इसके साथ साथ हमें आश्वासन दिया गया है कि आरोपियों को 72 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Sukhdev Singh Gogamedi: Police Exposes The Murder Conspiracy of Karni Sena Chief ...
Sukhdev Singh Gogamedi: Police Arrest Karni Sena Chief’s Attackers From Chandigarh ...
Sukhdev Singh Gogamedi Case : गोगामेड़ी की हत्या में शामिल आरोपी ने शूटरों ...
Sukhdev Singh Gogamedi Murder: गोगामेड़ी की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आते ही हुआ बड़ा ...