Summer Clothing Guide: गर्मी के मौसम में पहने इन रंगों के कपड़े, चिलचिलाती धूप से मिलेगी राहत

16 Jun, 2023
Summer Clothing Guide: गर्मी के मौसम में पहने इन रंगों के कपड़े, चिलचिलाती धूप से मिलेगी राहत

Summer Clothing Guide: गर्मी के मौसम में घर से निकलना बहुत मुश्किल होता है, और इस मौसम में समझ नहीं आता कि कौन से कपड़े पहनें या किस रंग के कपड़े पहने जिससे गर्मी के मौसम में चिलचिलाती धूप से राहत मिल जाए। गर्मी में गहरे रंग के कपड़े अवॉइड करने चाहिए क्योंकि गहरा रंग सूरज की किरणों को अधिक अवशोषित करता है। इस कारण गर्मी ज्यादा लगती है और पसीने आते हैं। इसलिए हमें कोशिश करनी चाहिए कि गर्मी के मौसम में हल्के रंग के कपड़े पहने।

हल्का पिंक (Light Pink)

पिंक रंग तो लकड़ियों को सबसे ज्यादा पसंद आता है। अगर आप के पास इस रंग की कोई ड्रेस नहीं है तो आप हल्के गुलाबी रंगी की ड्रेस बना सकते हैं। ये रंग हर किसी पर अच्छा लगता है।

सफेद (White)

सफेद रंग सदाबहार रंग है। गर्मी के मौसम में सफेद रंग के कपड़े पहन सकते हैं। इस रंग की आप कोई भी ड्रेस बनवा सकते हैं। सफेद रंग के कपड़े इसलिए भी ज़रुरी हैं क्योंकि यह रंग गर्मी को सोखता नहीं है। सफेद रंग की तो 2 या 3 ड्रेस भी आप अपने वार्डरोब में शामिल कर सकते हैं। 

लाइट ग्रे (Light Gray)

लाइट ग्रे रंग लड़को और लड़कियों दोनों को ही काफी पसंद आता है। तो इस चिलचिलाती गर्मी में आप इस रंग की ड्रेस बनवा सकते हैं। इस रंग में टॉप या शर्ट भी अच्छी रहेगी। 

स्काई ब्लू (Sky Blue)

स्काई ब्लू या आसमानी रंग के कपड़े एक अच्छा ऑप्शन है। इस रंग की साड़ी, सूट, टॉप या कोई भी ड्रेस आप बनवा सकते हैं। इस रंग के कपड़े पहनने से गर्मी से राहत मिलेगी। इस रंग की ड्रेस आपकी अलमारी में ज़रुर होनी चाहिए। यह रंग अधिकतर लोगों को पसंद होता है। 

पीला (Yellow)

आप गर्मियों के मौसम में पीला रंग भी ट्राई कर सकते हैं। यह एक नेचुरल कलर होता है। पीले रंग में न सिर्फ लड़कियां बल्कि लड़के भी शर्ट या टी-शर्ट बनवा सकते हैं। पीले रंग का कुर्ता या कोई ड्रेस किसी पूजा या हवन में भी पहना जा सकता है।

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK