The Kapil Sharma Show:
टेलीविजन जगत का सबसे लोकप्रिय शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) जल्द ही टीवी पर वापसी करने वाला है। कॉमेडी किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का यह शो इसी हफ्ते शनिवार यानी की 21 अगस्त से On Air होने वाला है। कपिल ने शो के प्रोमो में पुराने चेहरों के साथ-साथ नए चेहरे भी दिखाए थे। लेकिन प्रोमो में सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) नजर नहीं आई थी, जिससे की सबको लग रहा था उन्होंने शो को छोड़ दिया है। लेकिन सुमोना ने इस बात पर मुहर लगा दी है कि वह शो में नजर आने वाली हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने एक स्टोरी शेयर की थी जिसमें सेट से उनकी फोटो थी।
View this post on Instagram
अब आज सुमोना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में वह वैनिटी में दिखाई दे रही हैं। तस्वीर में सुमोना मुस्कुरा रही हैं और मेकअप टेबल के सामने ही बैठी हुई हैं। सुमोना ने इस तस्वीर को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है -हाय। इस फोटो को देखकर फैन्स बहुत एक्ससाइटेड हैं।
View this post on Instagram
सोनी टीवी ने भी एक वीडियो शेयर किया है जिसमें जिसमें सुमोना फॉर्मल लुक में देखी जा सकती हैं। वीडियो में सुमोना शो का प्रमोशन कर रही हैं। सुमोना वीडियो में कहती हैं कि “शो एयर होने में सिर्फ तीन दिन बाकी हैं।” आपको बता दें कि कुछ समय पहले शो में सुमोना के वापस आने की बात को अर्चना पूरन सिंह ने स्पष्ट की दिया है। अर्चना पूरन ने आजतक से बात करते हुए बताया है कि, 'अगर आपको लगता है कि सुमोना शो में नहीं हैं तो आपको जल्द ही सरप्राइज मिलने वाला है। शो में सुमोना तो हैं लेकिन उनका अवतार बहुत अलग होगा, लेकिन हमारे पास वही प्यारी सुमोना रहेंगी।
Bollywood Films Releasing In May 2025: Raid 2, The Bhootnii, Bhool Chuk Maaf, and More ...
विजडन ने चुना जसप्रीत बुमराह और स्मृति मंधाना को सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर, जानें कैसा ...
Usha Vance Biography: Know About The Indian Roots, Education, and Exemplary Career Of The US’s ...
Pope Francis Death: The Story of Pope Francis, From Priesthood to Becoming The Biggest Leader ...