Sunil Chhetri interview: Sunil Chhetri का जन्म 3 अगस्त 1984 में हुआ था। सुनील एक भारतीय फुटबॉलर (Indian Footballer) हैं, जो स्ट्राइकर या विंगर ( a striker or winger) के रूप में खेलते हैं और इंडियन सुपर लीग के बेंगलुरू और भारतीय राष्ट्रीय टीम (Indian Super League side Bengaluru and the Indian national team) दोनों के कप्तान हैं। क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo), के बाद active players के बीच अंतरराष्ट्रीय मैचों (Internatinaol Matches) में दूसरा सबसे बड़ा गोल किया है। सुनील ने 2002 में मोहन बागान में अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद वे जेसीटी में चले गए जहां उन्होंने 48 खेलों में 21 गोल किए। उन्होंने 2010 में मेजर लीग सॉकर के कैनसस सिटी विजार्ड्स को sign किया। आज के इस वीडियो में इनसे Sakshi Mandwal उनकी करियर के बारे में कुछ बात-चीत करेंगी । देखें वीडियो।