Sunny Deol South Debut : बॉलीवुड में तहलका मचाने के बाद अब सनी देओल साउथ सिनेमा में डेब्यू करने की तैयारी में हैं। सनी देओल आज यानी 19 अक्टूबर को अपना 67वां जन्मदिन (Sunny Deol Birthday) मना रहे हैं। 'गदर 2' की मेगा सक्सेस के बाद अब सनी देओल साउथ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे हैं। पिछले साल 'गदर 2' के साथ उन्होंने सालों बाद एक्टिंग में वापसी की और चारों ओर छा गए। उन्होंने अपने जन्मदिन के मौके पर फैंस को तोहफा दिया है। सनी की नई फिल्म जाट ('JAAT' Poster Out) का पहला लुक सामने आ गया है। फैंस को उनका यह लुक काफी पसंद आ रहा है।
Introducing the man with a national permit for MASSIVE ACTION 💥💥@iamsunnydeol in and as #JAAT ❤️🔥#SDGM is #JAAT 🔥
— Mythri Movie Makers (@MythriOfficial) October 19, 2024
Happy Birthday Action Superstar ✨
MASS FEAST LOADING.
Directed by @megopichand
Produced by @MythriOfficial & @peoplemediafcy #HappyBirthdaySunnyDeol… pic.twitter.com/zbGDsZgMjq
अभी तक आपने सनी देओल को हैंडपंप उखाड़ते हुए देखा होगा। लेकिन अब वो पंखा निकालते हुए नजर आने वाले हैं। एक्टर के जन्मदिन दिन पर 'जाट' के मेकर्स ने फिल्म का धांसू फर्स्ट लुक शेयर किया है, जिसमें सनी हाथ में एक सेलिंग फैन लिए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान उनके चेहरे पर गुस्स साफ देखा जा सकता है। मेकर्स ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'मास एक्शन के लिए नेशनल परमिट मैन पेश है, सनी देओल जाट, हैप्पी बर्थडे एक्शन सुपरस्टार, मास फीस्ट लॉडिंग।' हालांकि, अभी यह नहीं बताया गया है कि फिल्म कब रिलीज होगी और इसमें सनी के अलावा कौन-कौन से अभिनेता नजर आने वाले हैं।
हाल ही में सनी देओल ने भी साउथ डेब्यू से जुड़ा एक पोस्टर शेयर किया था, जिसमें वह कंधे पर बैग टांगे हुए नजर आ रहे हैं। इस पोस्टर में लिखा था, सनी के जन्मदिन पर फिल्म का टाइटल और फर्स्ट लुक सामने आएगा। अब फैंस का इंतजार खत्म हो गया है और उनकी साउथ फिल्म का लुक सामने आ चुका है। ‘जाट’ एक मास एक्शन फिल्म है, जिसे पुष्पा के मेकर्स मैत्री मूवीज बना रहे हैं। फिल्म में फिर एक बार सनी का एक्शन अवतार नजर आने वाला है। फिल्म का निर्देशन गोपीचंद मलिनेनी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में सनी का ऐसा मास एक्शन अवतार देखने को मिलेगा, जो कभी बॉलीवुड में भी देखने को नहीं मिला। इससे पहले सनी गदर 2 में नजर आए थे, जो उनके करियर की सबसे बड़ी हिट साबित हुई थी। ‘जाट’ के अलावा एक्टर सफर, बाप, गदर 3, बॉर्डर 2 में नजर आने वाले हैं।
Varun Dhawan Birthday Special: 3 Highly-Anticipated Upcoming Films of The ‘Baby John’ Actor ...
Popular Indian Actors Who Are Parents To Twin Children: Rubina Dilaik To Nayanthara ...
Jaat: Sunny Deol and Randeep Hooda Share Their Views On Box Office Collection & Critic ...
Jaat OTT Release: When and Where To Watch Sunny Deol and Randeep Hooda’s Action-Packed Thriller ...