Places of Worship Act: एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने कोर्ट में याचिका दायर की है साथ ही लंबित दूसरी याचिकाओं के साथ इसे जोड़ दिया है। चीफ जस्टिस संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली बेंच ने सभी याचिकाओं पर 17 फरवरी पर सुनवाई करने को कहा है। आपको बता दें कि 12 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट ने देश भर में धार्मिक स्थलों को लेकर नए मुकदमे दर्ज करने पर रोक लगा दी थी। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए देखें यह वीडियो..