कोरोनावायरस (Coronavirus) के अंधकार के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट तक लाइटें बंद कर दीया, मोमबत्ती, टॉर्च या फोन की फ्लैश लाइट जलाने की अपील की है।TV Actress Preetika Rao ने भी सभी देशवासियों से ये अपील की है कि वो PM Narendra Modi के इस बात को माने और Coronavirus के खिलाफ एकता दिखाएं और सभी मिलकर दीया जलाएं और प्रर्थाना करें ।