Polycystic Ovary Syndrome या PCOD के क्या लक्षण हैं? - Watch Video

02 Jan, 2021

Symptoms of PCOD: आजकल की भागदौड़ भरी, बेहद व्यस्त और तनावपूर्ण जीवनशैली के चलते हम अक्सर अपनी सेहत का सही तरह से ध्यान नहीं रख पाते, जिसके कारण कई तरह की समस्याएं हो जाती हैं। खासतौर पर महिलाएं पूरा परिवार का बहुत अच्छे ढंग से ख्याल रखती हैं लेकिन अपनी सेहत का ध्यान नहीं रखती हैं। इस तरह के लाइफ स्टाइल से महिलाओं के द्वारा अपने शरीर को अनदेखा करने से विभिन्न प्रकार की समस्याएं पैदा होती है। जिनमें से एक है PCOD/PCOS बीमारी। महिलाओं के चेहरे पर मुंहासे और बाल वर्तमान में एक आम समस्या बन गए हैं इससे उनमें समाज में शर्म की स्थिति झेलने के साथ-साथ भावनात्मक तनाव और अवसाद की चपेट में आने का खतरा रहता है। इस समस्या को पॉलीसिस्टिक ओवरियन सिन्ड्रोम, पीसीओएस (Polycystic Ovarian Syndrome) कहा जाता है, जिसका जल्दी ही उचित उपचार मिलने से भावनात्मक तनाव कम हो सकता है। बता दें कि पहले सिर्फ लेट उम्र में शादी करने के कारण PCOD की समस्या का महिलाओं को सामना करना पड़ता था लेकिन अब टीनऐज के बाद ही लड़कियां इस दिक्कत से ग्रसित हो रही हैं। इसके लक्षण की बात करें तो वज़न बढ़ना, अनियमित पीरियड्स, शरीर व चेहरे पर एक्सट्रा हेयर ग्रोथ होना, बालों का बहुत अधिक झड़ना, pelvic pain होना। इनके अलावा हाइ ब्लड प्रेशर, डायबिटीज़ व दूसरे हॉर्मोन्स का असंतुलन भी इसके बढ़ने पर हो सकते हैं। अगर ये समस्या बहुत ज्यादा बढ़ जाए तो किसी भी महिला के लिए कंसीव करना एक बड़ी समस्या बन जाता है। आपको बता दें कि पीसीओएस ठीक नहीं हो सकता, लेकिन इसके साथ Healthy Food के साथ अपनी जीवनशैली और Daily Routine में थोड़ा बदलाव लाकर इस को रोका जा सकता है।

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK