T20 World Cup 2022: 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए फाइनल मुकाबले में England ने Pakistani टीम को 5 विकेट से हराकर दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है। इस जीत के साथ अब England टीम वर्तमान में सबसे मजबूत टीम भी बन गई है, क्योंकि इंग्लैंड के नाम इस समय वनडे वर्ल्ड कप खिताब भी दर्ज है। क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार है कि किसी टीम के पास एक साथ वनडे और टी-20 दोनों के वर्ल्ड टाइटल हैं।
इस वर्ल्ड कप से इंग्लैंड ने पूरी दुनिया को बताया है कि क्रिकेट का सबसे छोटा फॉर्मेट कैसे खेला जाता है। वो 2 मजबूत टीमों को हराकर इस ऊंचाई तक पहुंची। पहली पाकिस्तान, जिसका बॉलिंग लाइनअप शानदार था। दूसरी टीम India, जिसके पास शानदार बैटिंग है। ऐसे में इंग्लैंड की टीम में ऐसी 5 खूबियां है, जो फिलहाल टीम इंडिया में भी दिखाई नहीं देती है।
इंग्लैंड की सबसे बड़ी खूबी उसे दोनों ऑपनर्स है। हेल्स और बटलर ने बड़े मैचों में जिस तरह की पारियां खेली, वह बेहद ही लाजवाब रही।
इंग्लैंड की टीम के पास 7 खिलाड़ी बॉलिंग ऑप्शन के रूप में मौजूद है। प्रमुख रूप से गेंदबाजी करने वाले गेंदबाजों के साथ ही बेन स्टोक्स, सैम करन और लिविंगस्टोन जैसे खिलाड़ी भी इंग्लैंड के लिए प्रमुख विकेट टेकर गेंदबाज है।
इंग्लैंड न केवल अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से मजबूत टीम है, बल्कि फील्डिंग के सत्र पर भी टीम काफी अच्छी दिखाई देती है।
इंग्लैंड के पास सबसे ज्यादा डीप बैटिंग लाइनअप भी मौजूद है। जिसकी वजह यह है कि टीम के आखिरी नंबर पर आने वाले आदिल रशीद क नाम भी दो अर्धशतक दर्ज है।
इंग्लैंड के बल्लेबाज बेखौफ होकर क्रिकेट खेलते है। यही वजह है कि टीम के खिलाड़ी प्रेशर के समय भी स्थिति को आसानी से हेंडल कर लेते है।