T20 World Cup 2022 एक महीने के जोरदार और रोमांच से भरे क्रिकेट मैच का सफर अब थम गया है। ऑस्ट्रेलिया में हुआ टी20 विश्व कप 2022 अपने अंजाम को पहुंच गया और एक नया विश्व चैंपियन या कहें एक पूर्व विश्व चैंपियन ने फिर से खिताब पर अपना कब्जा कर लिया।
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर रविवार 13 नवंबर को हुए फाइनल में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियनशिप पर अपना कब्जा किया। यही नहीं, खिताब तो झोली में आया ही, बल्कि मोटी रकम भी उनके हिस्से आई है। टी20 विश्वकप की विजेता टीम इंग्लैंड को इनाम के तौर पर 1.6 मिलियन डॉलर दिए गए। भारतीय रुपये के हिसाब से देखें, तो यह रकम करीब 12 करोड़ 88 लाख रुपये होती है।
इंग्लैंड के अलावा दूसरे नंबर पर रहने वाली पाकिस्तान टीम को भी 8 लाख डॉलर (करीब 6 करोड़ 44 लाख रुपये) मिले है। जबकि सेमीफाइनल में हारने वाली टीम इंडिया और न्यूजीलैंड की टीम को भी 4-4 लाख डॉलर (करीब 3 करोड़ 22 लाख रुपये) इनाम के तौर पर दिए गए है।