Oily Skin Care Tips : बारिश का मौसम हर किसी को अच्छा लगता है। ये बारिश(Monsoon season) ही तो है जो आपको गर्मी से राहत दिलाती है लेकिन बारिश का मौसम(Monsoon season) आपकी Skin संबंधी कई तरह की समस्या भी लाता है। Monsoon season में नमी और उमस के वजन से ऑइली स्किन (Oily skin) और भी ज़्यादा चिपचिपी बन जाती है। तापमान नम होने के साथ-साथ शुष्क भी होता है, ऐसे में स्किन का खराब होना लाजमी है। नमी के कारण बहुत पसीना आता है और ऑयली स्किन भी होने लगती है। इसके साथ ही जिन लोगों की Oily skin होती है उन्हें भी पिंपल और चेहरे पर दाने होने की समस्या होने लगती है। इसलिए इस मौसम में आपको अपनी त्वचा की ज्यादा देखभाल करने की जरूरत होती है। अधिकतर ऑयली स्किन की महिलाओं का चेहरा मॉइश्चराइजर लगाने के बाद ग्रीसी इसलिए नजर आता है, क्योंकि वह किसी भी मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करने लग जाती है। जिससे उनका चेहरा चिपचिपा हो जाता है। बेहतर होगा कि आप ऐसे मॉइश्चराइजर को चुनें, जो खासतौर से ऑयली स्किन के लिए बनाया गया हो। चाहे कोई भी मौसम हो आपको हफ्ते में 2-3 दिन स्किन एक्सफोलिएशन जरूर करना है। इससे आपके चेहरे पर जमा डेड स्किन सेल्स हट जाती है और स्किन साफ हो जाती है। स्किन एक्सफोलिएशन से आपको ग्लोइंग स्किन मिलती है। बारिश के मौसम में, आपकी स्किन को कीटाणुओं व जीवाणुओं के कारण कई प्रॉब्लम्स हो सकती है। ऐसे में आपको ऐसे प्रॉडक्ट्स को अपना साथी बनाना चाहिए, जो एंटी−बैक्टीरियल व एंटी−फंगल हों। आप किसी भी Skin संक्रमण से बचने के लिए एंटी−फंगल फेस वॉश और बॉडी वॉश को यजू कर सकती हैं। मानसून में हवा में नमी रहती है, ऐसे में संक्रमण के चांस बढ़ जाते हैं। तो इस बात का ध्यान रखें कि स्किन को फंगस इंफेक्शन होने से बचाएं। त्वचा पर आए तेल और गंदगी को समय-समय पर साफ करके, स्किन को सांस लेने दें। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video…
Weather Update: IMD Issues Warning For Heavy Rainfall In Uttar Pradesh And Other States ...
Delhi Weather: Risk of Floods Looms Over Yamuna River As IMD Predicts Heavy Rain ...
Monsoon Romance Playlist: ‘Saiyaara’ To ‘Tum Hi Ho’, Top Romantic Songs To Tune Into While ...
Parliament Monsoon Session: Amit Shah Loses Cool As Opposition Interrupts FM Jaishankar ...