Offbeat News: चूहे चट कर गए Rs 1500 की शराब , जानें क्या है पूरा मामला

07 Jul, 2021
google Offbeat News: चूहे चट कर गए Rs 1500 की शराब , जानें क्या है पूरा मामला

Tamil Nadu Liquor Store News: 

तमिलनाडु से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जिसको जानकर आप हंसते-हंसते लोट-पोट हो जाएंगे, लेकिन बता दें कि यह सच है। दरअसल नीलगिरि जनपद के गुडालुर शहर में एक अजीब सी घटना सामने आई है जहां पर लॉकडाउन की वजह से दुकान नहीं खुलने पर चूहे ने बोतलों से शराब चट कर दी है। जब ये अतरंगी मामला सबके सामने आया तो सभी चौंक गए।

 

दरअसल, यह मामला 5 जुलाई को तब सामने आया जब तमिलनाडु राज्य विपणन निगम (टीएएसएमएसी) के कर्मचारियों ने कदमपुझा क्षेत्र में लॉकडाउन के वक्त से ही बंद पड़ी शराब की एक दुकान को खोला।

 

शराब की बोतलों पर चूहों के काटने के निशान

दुकान के कर्मचारियों ने दुकान खोलने के बाद देखा कि शराब की 12 बोतलों के ढक्कन खुले थे और ये बोतलें पूरी तरह से खाली थी। बोतलों पर चूहों के काटने के निशान साफ-साफ दिख रहे थे।

 

अधिकारी का बयान -चूहों ने किया है ये कारनामा

इस घटना की जानकारी मिलने के बाद टीएएसएमएसी (TMMC) के अधिकारियों ने जांच शुरू की, जिसमें यह पता चला कि दुकान में मौजूद चूहों ने यह सारा कारनामा किया है। इन सभी शराब की बोतलों की कीमत करीब 1500 रुपये बताई जा रही है।

 

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK