Tamil Nadu Liquor Store News:
तमिलनाडु से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जिसको जानकर आप हंसते-हंसते लोट-पोट हो जाएंगे, लेकिन बता दें कि यह सच है। दरअसल नीलगिरि जनपद के गुडालुर शहर में एक अजीब सी घटना सामने आई है जहां पर लॉकडाउन की वजह से दुकान नहीं खुलने पर चूहे ने बोतलों से शराब चट कर दी है। जब ये अतरंगी मामला सबके सामने आया तो सभी चौंक गए।
दरअसल, यह मामला 5 जुलाई को तब सामने आया जब तमिलनाडु राज्य विपणन निगम (टीएएसएमएसी) के कर्मचारियों ने कदमपुझा क्षेत्र में लॉकडाउन के वक्त से ही बंद पड़ी शराब की एक दुकान को खोला।
दुकान के कर्मचारियों ने दुकान खोलने के बाद देखा कि शराब की 12 बोतलों के ढक्कन खुले थे और ये बोतलें पूरी तरह से खाली थी। बोतलों पर चूहों के काटने के निशान साफ-साफ दिख रहे थे।
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद टीएएसएमएसी (TMMC) के अधिकारियों ने जांच शुरू की, जिसमें यह पता चला कि दुकान में मौजूद चूहों ने यह सारा कारनामा किया है। इन सभी शराब की बोतलों की कीमत करीब 1500 रुपये बताई जा रही है।