Tarak Mehta के नट्टू काका ने इस फिल्म में Aishwarya Rai के साथ किया था काम, Ghanshyam Nayak ने याद किए पुराने दिन

25 Jun, 2021
google Tarak Mehta के नट्टू काका ने इस फिल्म में Aishwarya Rai के साथ किया था काम, Ghanshyam Nayak ने याद किए पुराने दिन

संजय लीला भंसाली की फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए करीब 22 साल हो गए हैं। ऐश्वर्या राय और सलमान खान की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म एक बड़ी हिट रही थी। इससे ये सिनेमा के इतिहास में एक क्लासिक फिल्म बन गई है। हाल ही में, वरिष्ठ अभिनेता घनश्याम नायक जो तारक मेहता का उलटा चशमा में नट्टु काका का रोल निभाते हैं। उन्होंने पूर्व ब्यूटी क्वीन के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने के बारे में बात की उनकी तारीफ की है। बता दें कि घनश्याम ने हम दिल दे चुके सनम में विट्ठल काका की भूमिका निभाई थी। 

 

ईटाइम्स के साथ अपने बातचीत में, वरिष्ठ अभिनेता ने बताया कि, 'हम दिल दे चुके सनम से मेरी कई अच्छी यादें हैं। ऐश्वर्या राय उस समय इंडस्ट्री में नई थीं और वह मेरे साथ बहुत सम्मानजनक और मिलनसार थीं। मैंने उसे गुजराती में भवाई पढ़ाया था। वह कभी-कभी सम्मान के लिए मेरे पैर भी छू लेती थी। जैसा कि मैं निर्देशक संजय लीला भंसाली के बहुत करीब था, पूरी यूनिट मेरा सम्मान करती थी और मुझे प्यार करती थी। मैंने फिल्म के निर्माण के दौरान संजय लीला भंसाली की बहुत मदद की थी।'

 

घनश्याम ने सलमान खान की भी काफी तारीफ की और बताया कि कैसे सलमान उन्हें अब भी विट्ठल काका कहकर ही बुलाते हैं। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि, 'सलमान खान अभी भी मुझे विट्ठल काका के रूप में संबोधित करते हैं। जब भी वह तारक मेहता का उल्टा चश्मा पर अपनी फिल्मों का प्रचार करने के लिए सेट पर आते हैं तो वह हमेशा मुझसे गर्मजोशी से मिलते हैं। वह जब भी मुझसे मिलते हैं तो मुझे गले लगाते हैं।'

 

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK