एक हेल्दी शरीर की पहचान है, Good Immunity system और इसे बढ़ाना हर माँ की प्रायोरिटी लिस्ट में सबसे ऊपर होता है। आज जब हम अलग-अलग तरह के वायरस और बैक्टीरिया से घिरे हुए हैं, तब ऐसे में हर माँ के सामने एक समस्या होती है कि अपने बच्चे को सही मात्रा में न्यूट्रिशन कहां से दें, ताकि उनका शरीर बाहर की हर तरह की बीमारी से खुद को बचा पाए। निशा ओसवाल (Nisha Oswal) भी इसी चिंता से बाहर आई, जब उन्होंने Dabur Vita की खूबियों को खुद आज़मा कर देखा। उन्होंने पाया कि इसके रोज़ाना सेवन से उनके बच्चे को तीस से ज्यादा जड़ी बूटियों की शक्ति मिलती है, जो सीधा बच्चे की इम्युनिटी को सुधारने का काम पहले दिन से ही शुरू कर देता है।
Dabur Vita आपके बच्चे की फिजिकल और मेंटल ग्रोथ पर भी काम करता है, उसके मस्तिष्क को स्ट्रांग बनाता है। Dabur Vita एक कम्पलीट हेल्दी ड्रिंक है, और पता है यह एक दम टेस्टी भी है, जिसे आपका बच्चा बिना कोई बहाना बनाये, आपसे मांग कर पियेगा। आप Dabur Vita ऑनलाइन Flipkart पर खरीद सकते हैं: https://bit.ly/3b3UA5k