Olympic Athletes & Tata Motors : ओलंपिक मेडल से चूके खिलाड़ियों को टाटा मोटर्स ने दी ये शानदार कार

02 Sep, 2021

 

Olympic Athletes & Tata Motors : ओलंपिक के इतिहास में भारत ने इस बार सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है। टोक्यो ओलंपिक 2020 में पदक जीतने वाले खिलाड़ी को तो हर कोई इनाम दे रहा है, लेकिन जो खिलाड़ी पदक से सिर्फ एक कदम दूर रह गए उन्हें भारत की दिग्गज कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने द गोल्ड स्टैंडर्ड ऑफ हैचबैक्स की चाबियां सौंपीं। कांस्य पदक से चूकने वाले हॉकी, कुश्ती, गोल्फ, मुक्केबाजी और चर्चा जैसी श्रेणियों में 24 ओलंपियनों को टाटा मोटर्स ने सम्मानित किया है।

शैलेश चंद्रा ने Jagran HiTech से की खास बातचीत

टाटा मोटर्स ने प्रत्येक एथलीट के शानदार प्रयासों के लिए एक टाटा अल्ट्रोज़ दी है। टाटा मोटर्स के पीवी बिजनेस के प्रेसिडेंट शैलेश चंद्रा ने Jagran HiTech के साथ खास बातचीत की है। उन्होंने कहा कि  हमें अपने एथलीटों पर बेहद गर्व है कि उन्होंने हाल ही में आयोजित टोक्यो ओलंपिक में अपनी प्रतिबद्धता और अदम्य भावना दिखाई है और आज उनके साथ उसी प्लेटफॉर्म को साझा करना मेरे लिए सम्मान की बात है। एथलीट के शानदार प्रदर्शन के लिए गोल्ड कलर वाली एक ऑल्ट्रोज़ गिफ्ट की जाएगी।

ओलंपिक मेडल से चूके खिलाड़ियों को कार देकर किया सम्मानित

उन्होंने आगे बताया कि टोक्यो ओलंपिक में हमारे एथलीटों ने जिस प्रतिबद्धता और जबर्दस्त जज्बे का परिचय दिया, उन पर हमें काफी गर्व है। मैं इन खिलाड़ियों के साथ प्लेटफॉर्म शेयर कर काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं । खिलाड़ियों के शानदार जज्बे की गूंज के साथ हमें उनकी कड़ी मेहनत को पहचान देकर टाटा ऑल्ट्रोज़, गोल्ड स्टैंडर्ड इन प्रीमियर हैचबैक्स गिफ्ट करते हुए काफी खुशी हो रही है। वह हममें से एक को लगातार प्रेरित कर रहे हैं। हम उनके बेहतर भविष्य के लिए उन्हें शुभकामना देते हैं। हमें पूरा विश्वास है कि आने वाले वर्षों में वह हमारे देश को सफलता के उच्चतम शिखर पर पहुंचाएंगे।

 

सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों के नाम


Athlete Name    Sport

 

Neha Goyal         Hockey

Rani Rampal       Hockey

Navneet Kaur    Hockey

Udita Duhan       Hockey

Vandana Katariya             Hockey

Nisha Warsi        Hockey

Savita Punia        Hockey

Monika Malik     Hockey

Deep Grace Ekka              Hockey

Gurjit Kaur          Hockey

Navjot Kaur        Hockey

Sharmila Devi     Hockey

Lalremsiami        Hockey

Sushila Chanu    Hockey

Salima Tete        Hockey

Nikki Pradhan    Hockey

Rajani Etimarpu Hockey

Reena Khokhar Hockey

Namita Toppo   Hockey

Aditi Ashok         Golf

Deepak Punia    Wrestling (86kg)

Kamalpreet Kaur              Discuss Throw

Satish Kumar      Boxing (91kg)

Pooja Rani           Boxing (75kg)

 

टाटा मोटर्स अल्ट्रोज़में कया है खास?

टाटा मोटर्स अल्ट्रोज़ को तीन इंजन विकल्पों के विकल्प के साथ आती है। एक 1.2-लीटर स्वाभाविक रूप से एस्पिरेटेड पेट्रोल, एक 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल और एक 1.5-लीटर टर्बो-डीजल। एक 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स सभी इकाइयों पर ट्रांसमिशन कर्तव्यों को संभालता है। Tata Altroz की शुरुआती कीमत 5.85 लाख रुपये है।

 

 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK