Double ISmart Teaser : साउथ अभिनेता राम पोथिनेनी पिछले कुछ समय से अपनी अपकमिंग फिल्म 'डबल इस्मार्ट' को लेकर सुर्खियां में चल रहे हैं। अब इस फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया है। राम पोथिनेनी आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर फिल्म की टीजर सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। पोथिनेनी के साथ संजय दत्त इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। पोथिनेनी के जन्मदिन पर 'डबल इस्मार्ट' का टीजर रिलीज किया गया है, जो फैंस को काफ पसंद आ रहा है। टीजर में पोथिनेनी और संजय के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिल रही है। टीजर के बाद फैंस फिल्म को लेकर और भी ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं।
निर्माताओं ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए पहले खुलासा कर दिया था कि वे अभिनेता के जन्मदिन पर फिल्म का टीजर रिलीज करेंगे। निर्माताओं ने अपना वादा पूरा करते हुए अब टीजर रिलीज कर दिया है। एक मिनट 26 सेकंड के इस टीजर में पोथिनेनी और संजय दत्त की दमदार भिड़ंत को दिखाया गया है। टीजर एक्शन से भरपूर है। टीजर में संजय दत्त का बिल्कुल नया अवतार देखने को मिल रहा है। शंकर के अवतार में दिखे राम पोथिनेनी के कई सारे फाइट सीक्वेंस भी दिखाए गए हैं। टीजर जारी करते हुए निर्माताओं ने लिखा, 'एक्शन, मनोरंजन और सामूहिक उत्साह की दोहरी खुराक को प्रज्वलित करते हुए। उस्ताद राम पोथिनेनी, संजय दत्त और पुरी जगन्नाध को नए अवतार में पेश कर रहे हैं। टीजर जारी हो गया है। हैप्पी बर्थडे राम पोथिनेनी।'
Let’s 𝑺𝒕𝒆𝒑𝒑𝒂 𝑴𝒂𝒂𝒓🕺💃
— Puri Connects (@PuriConnects) May 15, 2024
Igniting the double dose of action, entertainment, and mass elation 😎⚡️
Presenting 'Ustaad' #RAmPOthineni in #PuriJagannadh's #DoubleISMART 💥
Kirikirikirikirikiri 𝗱𝗶𝗠𝗔𝗔𝗞𝗜𝗞𝗜𝗥𝗜𝗞𝗜𝗥𝗜 #DoubleISMARTTeaser out now🔥
--… pic.twitter.com/asZIoRGQE5
इस फिल्म के जरिए निर्देशक पुरी जगन्नाध और अभिनेता राम पोथिनेनी दूसरी बार साथ काम कर रहे हैं। इस हाई-वोल्टेज एक्शन फिल्म के लिए हॉलीवुड सिनेमैटोग्राफर जियानी जियानेली भी काम कर रहे हैं। फिल्म को बड़े बजट में बनाया गया है। फिल्म को तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी भाषा में रिलीज किया जाएगा। 'डबल इस्मार्ट' फिल्म 2019 की ब्लॉकबस्टर 'इस्मार्ट शंकर' की बहुप्रतीक्षित अगली कड़ी है।
Bigg Boss 19 Promo Out: Know All About The Release Date, Theme, Host, and More ...
Karuppu Teaser : सूर्या के 50वें जन्मदिन पर 'करुप्पु' का टीजर जारी, जबरदस्त ...
South Cinema : ऋषभ शेट्टी ने शेयर की ‘कंतारा चैप्टर 1’ की मेकिंग ...
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: Mouni Roy, Mandira Bedi, and More, Here’s How ...