सीबीआइ ने मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले में बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि ब्रजेश ठाकुर ने ही अपने सहयोगियों के साथ मिलकर 11 लड़कियों की हत्या की और उनके शव दफना दिए। मिट्टी की खुदाई में मिली हड्डियों की जांच के बाद ये खुलासा हुआ है। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार की नीतीश सरकार को आड़े हाथों लिया है और राज्यपाल से तुरत इस सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है।तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार में भारत माता की जय पर चुप रहने वाले वीडियो पर भी घेरा। तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि उनमें शर्म बची है तो मुज़फ़्फ़रपुर बालिका गृह बलात्कार कांड में साक्ष्य मिलने के बाद तो अब माफ़ी मांग लेनी चाहिए।तेजस्वी ने लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी के प्रधानमंत्री ना बनने का दावा भी किया। वहीं तेजस्वी ने प्रियंका गांधी के यूपी में वोट कटवा के बयान पर भी पलटवार किया।बता दें कि बिहार के उप मुख्यमंत्री लगातार बीजेपी और नीतीश कुमार पर हमलावर हैं।