जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। सोपोर शहर में शनिवार दोपहरको हुए आतंकी हमले में दो पुलिस शहीद हो गए। आतंकी हमले में दो नागरिकों की भी मौत हो गई है। आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम पर हमला किया था। आतंकियों की ओर की गई गोलीबारी में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए। इस हमले में कम से कम 3 लोग घायल होने की सूचना है।
पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने इस हमने की जानाकरी देते हुए बताया कि, "हमले में दो पुलिसकर्मियों और दो अन्य लोगों की मौत हुई है। तीन अन्य पुलिसकर्मी घायल हैं।” उन्होंने आगे बताया कि वह घटनास्थल पर पहुंचे हैं और आतंकियों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन शुरू किया गया है। उन्होंने कहा, "इस तरह के हमलों की कड़ी निंदा की जानी चाहिए. मैं घायलों के लिए प्रार्थना करता हूं और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं"
आपको बता दें कि घाटी में आतंकवादी लगातार अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने की कोशिश में हैं। हालांकि सुरक्षाबलों की टीम लगातार आतंकी गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं। घाटी में इस साल 1 जून से अभी तक 48 आतंकवादी मारे गए हैं। वहीं पिछले साल जून तक घाटी में कुल 60 आतंकियों को ढेर किया गया था। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video…