Thangalaan Worldwide Box Office Collection : सिनेमाघरों में इन दिनों 'स्त्री 2' ने तहलका मचाया हुआ है। श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की इस फिल्म ने कमाई के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं बल्कि क्रिटिक्स द्वारा भी फिल्म को जमकर प्यार मिल रहा है। इस फिल्म के आगे अक्षय कुमार की 'खेल खेल में' और जॉन अब्राहम की 'वेदा' बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई हैं। इन सब के बीच साउथ की फिल्म 'थंगलान' अच्छा प्रदर्शन कर रही है। चियान विक्रम की फिल्म ‘तंगलान’ स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुई थी। सिनेमाघरों में इस फिल्म ने धमाल मचा रखा है और बंपर कलेक्शन कर रही है। आईए जानते हैं कि 'थंगलान' फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कितने का बिजनेस किया है।
चियान विक्रम की फिल्म ‘तंगलान’ को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। दुनियाभर में इस फिल्म की कमाई 100 करोड़ के करीब पहुंचने वाली है। इतना ही नहीं इस फिल्म ने विक्रम को उनके करियर का बेस्ट ओपनिंग डे कलेक्शन भी दिया है, जो दुनियाभर में 26 करोड़ से ज्यादा का है। दूसरे हफ्ते में कई फिल्में रिलीज होने के बावजूद भी ‘तंगलान’ फिल्म तमिलनाडु में शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म को मिल रहे अच्छे रिस्पॉन्स को देखते हुए आंध्र-तेलंगाना में फिल्म की स्क्रीन के नंबर में 141 स्क्रीन की बढ़त हुई है, जो निर्माताओं के लिए काफी अच्छी खबर है।
Thank you for the unfathomable love. Couldn’t ask for anything better than this. 💛கோடி நன்றிகள். #thangalaanblockbuster pic.twitter.com/JmD2RYbktL
साउथ में इस फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया है, जिसे देखते हुए निर्माताओं ने अब इस फिल्म को नॉर्थ इंडिया में रिलीज करने का फैसला लिया है। 30 अगस्त को यह फिल्म नॉर्थ इंडिया में रिलीज की जाएगी। ‘तंगलान' 15 अगस्त, 2024 को तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज हुई थी। 30 अगस्त को नॉर्थ इंडिया में हिंदी भाषा में यह फिल्म रिलीज की जाएगी। ‘तंगलान' 18वीं और 19वीं शताब्दी की असल घटनाओं से प्ररित होकर कोलार गोल्ड फील्ड्स एक अनोखी कहानी पेश करती है। फिल्म को पा. रंजीत द्वारा डायरेक्टेड किया गया है और स्टूडियो ग्रीन फिल्म्स के के. ई. ज्ञानवेलराजा द्वारा प्रोड्यूस किया है। फिल्म में चियान विक्रम के अलावा, पार्वती तिरुवोतु, मालविका मोहनन, डेनियल केल्टागिरोन और पशुपति अहम भूमिका में है।