TN Boiler Blast: तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में स्थित नेवेली पावर प्लांट के स्टेज-2 में एक बॉयलर में विस्फोट हुआ है। इस विस्फोट के चलते छह लोगों की मौत हो गई। वहीं, इस घटना में 17 लोग घायल हुए हैं। घायलों को एनएलसी लिग्नाइट अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। बता दें कि जहां विस्फोट हुआ है वह जगह राजधानी चेन्नई से करीब 180 किलोमीटर दूर है। जिस पावर प्लांट के बॉयलर में विस्फोट हुआ है वह एनएलसी इंडिया लिमिटेड के अंतर्गत आता है। इस प्लांट में कुल 3940 मेगावाट बिजली बनाई जाती है। जिस बॉयलर में यह धमाका हुआ, वहां 1470 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है। एनएलसी में 27 हजार कर्मचारी काम करते हैं। इनमें से 15 हजार अनुबंध पर हैं। मई में भी प्लांट के बॉयलर में धमाका हुआ था। बॉयलर की ऊंचाई 84 मीटर थी। तब चार लोगों की मौत हो गई थी और 8 जख्मी हो गए थे। प्लांट के अधिकारियों ने बताया कि जिस बॉयलर में विस्फोट हुआ है, वह ऑपरेशन में नहीं था। उन्होंने कहा है कि मामले की जांच की जारी है, ताकि विस्फोट के कारणों का पता लगाया जा सके। बता दें कि, इस कंपनी में 27,000 कर्मचारी कार्य करते हैं। आपको बता दें कि बता दें कि पिछले दो महीने में पावर प्लांट में यह दूसरा विस्फोट है. इससे पहले मई महीने में भी एक बॉयलर में विस्फोट हुआ था. जिसमें आठ कर्मचारियों की दर्दनाक मौत हो गई थी. मारे गए कर्मचारियों में पर्मानेंट और कुछ संविदा पर काम करने वाले कर्मचारी शामिल थे. ये कंपनी 3,940 मेगावाट बिजली का उत्पादन करती है. जबकि जिस प्लांट में विस्फोट हुआ, उसमें 1,470 मेगावट बिजली का उत्पादन किया जाता है.