दुनिया में हर रिश्ते से बड़ा होता है मां और बच्चे का रिश्ता। हर साल मां को सम्मान देने के लिए मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है। मां अपने बच्चों के बिना कहे उनके हर गम और खुशी को झट से समझ जाती है। ये ऐसा रिश्ता है, जो किसी शब्दों का मोहताज नहीं। इसी खास मौके पर हमारे कुछ लोग जुड़े हैं। देखें वीडियो।