अच्छी खुशबू से हर किसी का एहसास जुड़ा हुआ होता है, कुछ यादे, कुछ अपनापन, कुछ खुशियां, तो कुछ हंसते चेहरे। कुछ खुशबू तो ऐसी होती हैं, जिनके साथ अगर एक बार रिश्ता बन जाए, तो वह सालों तक चलता है। अब चाहे बरसात के बाद मिट्टी की खुशबू ही क्यों न हो। खुशबू के मामले में Fiama शॉवर जेल का एक्सपीरियंस भी काफी शानदार रहा है। अभिनेत्री Yuvika Chaudhary भी यही मानती है। इसकी भीनी खुशबू आपकी बॉडी को घेरे रखती है और मन को तरोताजा रखती है। यह जेल, स्किन के लिए कंडीशनर और मॉइश्चराइजर की तरह काम करता है, जिससे त्वचा मुलायम रहती है और उसकी नमी भी बनी रहती है। Fiama प्रोडक्ट रेंज में लेमनग्रास व जोजोबा, ब्लैक करंट व ब्लैकबेरी, पचौली व मैकाडामिया और पीच व एवोकाडो जैसे शॉवर जेल शामिल हैं। ये 250 ml और 500 ml में कई रेंज में उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत 199 और 399 रुपये है। इसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन आसानी से खरीद सकते हैं। ऑनलाइन खरीदने के लिए यहां विजिट करें - https://amzn.to/3A3oU8k
वीडियो में देखिए अभिनेत्री Yuvika Chaudhary का Fiama शॉवर जेल के साथ एक्सपीरियंस।