Fiama शॉवर जेल की भीनी खुशबू Yuvika Chaudhary की स्किन को रखे मुलायम और मन को रखे तरोताजा

19 Aug, 2021

अच्छी खुशबू से हर किसी का एहसास जुड़ा हुआ होता है, कुछ यादे, कुछ अपनापन, कुछ खुशियां, तो कुछ हंसते चेहरे। कुछ खुशबू तो ऐसी होती हैं, जिनके साथ अगर एक बार रिश्ता बन जाए, तो वह सालों तक चलता है। अब चाहे बरसात के बाद मिट्टी की खुशबू ही क्यों न हो।  खुशबू के मामले में Fiama शॉवर जेल का एक्सपीरियंस भी काफी शानदार रहा है। अभिनेत्री Yuvika Chaudhary भी यही मानती है। इसकी भीनी खुशबू आपकी बॉडी को घेरे रखती है और मन को तरोताजा रखती है। यह जेल, स्किन के लिए कंडीशनर और मॉइश्चराइजर की तरह काम करता है, जिससे त्वचा मुलायम रहती है और उसकी नमी भी बनी रहती है। Fiama प्रोडक्ट रेंज में लेमनग्रास व जोजोबा, ब्लैक करंट व ब्लैकबेरी, पचौली व मैकाडामिया और पीच व एवोकाडो जैसे शॉवर जेल शामिल हैं। ये 250  ml और 500 ml में कई रेंज में उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत 199 और 399 रुपये है। इसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन आसानी से खरीद सकते हैं। ऑनलाइन खरीदने के लिए यहां विजिट करें -  https://amzn.to/3A3oU8k

 

वीडियो में देखिए अभिनेत्री Yuvika Chaudhary का Fiama शॉवर जेल के साथ एक्सपीरियंस।

 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK