Viral News: देशभर में अप्रैल के महीने की शुरूआत होने के साथ ही गर्मी भी अपना रंग दिखाना शुरू कर चुकी है। तपन भरी तेज धूप निकलने की वजह से लोगों को दिन के समय में घरों से बाहर निकलने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। देश के ज्यादातर शहरों में तापमान लगातार बढ़ता ही जा रहा है। गर्मी के मौसम में जिन लोगों को बाहर का काम होता है उनको काफी परेशानी होती है। ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को भी दिनभर बाहर धू़प में खड़े होकर ही ट्रैफिक को संभालना होता है। इसी बात को ध्यान में रखकर एक एसी हैलमेट तैयार किया गया है जिससे कि ट्रैफिक पुलिसकर्मियों गर्मी में ज्यादा परेशानी ना हो।
वडोदरा ट्रैफिक पुलिस ने भीषण गर्मी से निपटने के लिए अपने कर्मियों को एसी हेलमेट दिया #VadodaraTrafficPolice #ACHelmets #ViralVideo pic.twitter.com/7dvsAYR4oz
— Dainik Jagran (@JagranNews) April 18, 2024
वड़ोदरा पुलिस की तरफ से गर्मी से बचने के लिए पुलिसकर्मियों को एसी हेलमेट दिए हैं। हेलमेंट में लगे एसी की मदद से पुलिसकर्मियों को गर्मी में काम करने के लिए आसानी होगी। चिलचिलाती धूम में अगर सर पर एसी वाला हेलमेट हो तो उससे बेहतर और क्या ही हो सकता है। आपको बता दें ये हेलमेट बैटरी से चलता है और एक बार फुल चार्ज करने पर 8 घंटे तक काम करता है। फिलहाल वड़ोदरा ट्रैफिक पुलिस की तरफ से इसका इस्तेमाल पायलट प्रोजेक्ट के तहत किया जा रहा है। शुरूआती दौर में वड़ोदरा पुलिस फिलहाल ये एसी हेलमेट 450 पुलिसकर्मियों को बांटे हैं जो गर्मी में ट्रैफिक कंट्रोल कर रहे हैं।
इस एयरकंडीशन हेलमेट को आईआईएम के छात्रों ने एक स्टार्टअप के तहत बनाया है। ताकि गर्मी में भी लोगों को ठंडक का एहसास हो सके। बैट्री से चलने वाले इस हेलमेट को भी आम हेलमेट की तरह ही पहनना होता है। इसका डिजाइन भी आम हेलमेट की तरह ही है। कोई ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इस हेलमेट की कीमत 10 से 15 हजार तक है। इस एडवांस हेलमेट की इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है।
Viral Video: विदेशियों ने गोलगप्पे खाकर दिए मज़ेदार रिएक्शन, सोशल मिडिया पर वायरल ...
Ambedkar Jayanti 2025: मंच पर साथ दिखे CM Rekha Gupta और Rahul Gandhi ...
Imran Masood On Waqf: वक्फ कानून पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का बड़ा ...
Mother of 3 Children, Changes Her Religion To Marry A 17-Yr Student In Amroha, UP ...