राजस्थान के नागौर का रहने वाला एक शख्स जो की साल में 300 दिन सोता है। उसको राजस्थान के लोग असल जिंदगी का कुंभकरण कहते हैं। भदवा गांव के रहने वाले 42 साल के पुरखाराम (Purkharam ) एक्सिस हाइपरसोमनिया (Axis hypersomnia) नाम के एक दुर्लभ बीमारी से पीड़ित हैं।
बता दें कि रामायण में रावण का छोटा भाई कुंभकरण वो एक बार में छह महीने तक सोया करता था। जहां एक आम इंसान को आमतौर पर दिन में 6-8 घंटे तक सोने के लिए कहा जाता है, वहीं पुरखाराम लगातार 25 दिनों तक सोते रहते हैं। उन्हें करीब 23 साल पहले इस rare disorder का पता चला था।
अपनी इस स्थिति की वजह से, पुरखाराम महीने में सिर्फ पांच दिन ही अपनी दुकान चला पाते हैं। जब वह सो जाते हैं, तो उन्हें जगाना मुश्किल हो जाता है।
पुरखाराम के परिवारवालों ने बताया कि वह अगर एक बार सो जाते हैं तो 20 से 25 दिन तक नहीं उठते, सोते ही रहते हैं। इसकी शुरुआत 23 साल पहले ही हो गई थी। शुरुआत में तो पुरखाराम 5 से 7 दिनों तक सोते थे लेकिन उन्हें उठाने में काफी मशक्कत करनी पड़ती थी। उन्हें उस वक्त डॉक्टर के पास ले जाया गया था लेकिन बीमारी उस समय पकड़ में नहीं आई थी।
धीरे-धीरे ऐसे ही पुरखाराम के सोने का समय बढ़ता ही चला गया। अब तो पुरखाराम 25 दिनों तक सोते ही रहते हैं। पुरखाराम की धर्मपत्नी लिछमी देवी ने बताया है कि गांव में अपनी एक दुकान भी है, लेकिन वह बंद ही पड़ी रहती है। तो वहीं, बूढ़ी मां ने बताया कि अभी तो खेतीबाड़ी से गुजारा चल रहा है कैसे भी कर के। लेकिन एक पोते और 2 पोतियों की पढ़ाई, उनके भविष्य को लेकर चिंतित हूं।
इस अजीब सी बीमारी का नाम है हायपरसोम्निया। यह बीमारी भी कई तरह की होती है। पुरखाराम एक्सिस हायपरसोम्निया से ग्रसित हैं। इसकी वजह से उन्हें लगातार कई -कई दिनों तक नींद आती रहती है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि ऐसा नहीं है कि वो अब कभी ठीक नहीं हो सकते हैं। उनको अगर प्रॉपर ट्रीटमेंट मिले तो वह ठीक हो सकते हैं।
IPL 2025 : राजस्थान और गुजरात के बीच आज होगी टक्कर, ऐसी हो ...
Weather Update: IMD Issues Yellow Alert For Rain In Bihar, Jharkhand, And Other States ...
Weather Update: UP, Bihar में अगले 24 घंटे के लिए अलर्ट जारी ...
Weather Update: IMD Issues Heatwave Alert in UP, Bihar, Check Delhi-NCR Forecast ...