Thudarum Box Office Collection : बॉलीवुड साल 2024 से अभी तक बेहद कम ही हिट फिल्में दे पाया है, जिसमें छावा’ जैसी फिल्म शामिल है। बॉलीवुड कमजोर कहानियों के साथ लगातार बॉक्स ऑफिस पर हाथ पैर मार रहा है। जहां बॉलीवुड की कई बड़े बजट की फिल्में फ्लॉप हो रही है, वहीं मलयालम फिल्म इंडस्ट्री एक के बाद एक हिट फिल्में दे रहा है। मलयालम सिनेमा ने फिर एक बार इतिहास रच दिया है। हाल ही में मोहनलाल की फिल्म ‘थुडरम’ ने इतिहास रच दिया है। हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म ने अपने पहले ही वीकेंड में रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर ली है। उनकी फिल्म मलयालम सिनेमा की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई है।
All Time 2nd Highest Opening Weekend in Mollywood Beating #Aadujeevitham ✅#Thudarum 3 Days Estimates- ₹67 CR#Aadujeevitham - ₹64.2 CR (4 Days) pic.twitter.com/Kgc67R7CzJ
— South Indian BoxOffice (@BOSouthIndian) April 27, 2025
मोहनलाल की फिल्म 'थुडरम' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। रिलीज के सिर्फ तीन दिनों में इस फिल्म ने लगभग 67 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, जो उनकी पिछली हिट फिल्म 'आडुजीवितम' के पहले चार दिनों के कलेक्शन (64.2 करोड़ रुपये) से भी ज्यादा है। फिल्म का बजट लगभग 30 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, जिससे यह महज तीन दिनों में ही अपनी लागत से दोगुना कमाई करने में सफल रही है। तरुन मूर्ति द्वारा निर्देशित और रजपूत्रा विजुअल मीडिया द्वारा निर्मित यह थ्रिलर फिल्म 25 अप्रैल को रिलीज हुई थी, जिसमें मोहनलाल के साथ शोभना, मणियंपिल्ला राजू, बिनु पप्पू और इरशाद अली जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं। साउथ इंडियन बॉक्स ऑफिस के अनुसार, 'थुडरम' की यह सफलता मलयालम सिनेमा के लिए एक नया बेंचमार्क है।
‘थुडरम’ के साथ 25 अप्रैल को बॉक्स-ऑफिस पर कई फिल्में रिलीज हुई थी। इसमें हिंदी बॉक्स-ऑफिस पर प्रतीक गांधी और पत्रलेखा की ‘फुले’ रिलीज हुई है। वहीं, इमरान हाशमी की ‘ग्राउंड जीरो’ ने भी सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। लेकिन दोनों ही फिल्में बॉक्स-ऑफिस पर कुछ खास अच्छा प्रदर्शन करती हुई नजर नहीं आ रही है। पहले रविवार को इमरान हाशमी की फिल्म में उछाल देखा गया है। इसके मुकाबले ‘थुडरम’ बॉक्स-ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन कर रही है।