Sweat Damage से बालों को कैसे बचाएँ?

12 Jun, 2020

गर्मी है, तो पसीना भी होगा। खासतौर पर सिर और बालों में। अकसर बालों के लिए यह पसीना मुसीबत बन जाता है। प्रदूषण का असर अब दुनिया के हर देश और शहर में दिखाई देने लगा है। हम सभी को घर से बाहर कदम निकालते ही प्रदूषण का कहर झेलना पड़ता है। प्रदूषण का असर न सिर्फ हमारी स्किन पर बल्कि बालों पर भी देखने को मिलता है। गर्मी, पसीना और उससे बढ़ती परेशानियां। चढ़ते पारे के साथ बढ़ती ढेरों समस्याओं में से एक का नाम है पसीना, जो अकसर हमारे माथे, चेहरे, होंठ और सिर पर दिखाई दे जाता है। पर स्कैल्प यानी सिर का कम-कम दिखने वाला पसीना बड़ी समस्याओं को दावत देता है, साथ ही आपके हेयरस्टाइल को भी बिगाड़ देता है। इससे बचने के लिए आप हफ्ते में दो बार oil massage करें। इससे आपके स्कैल्प पे कम पसीना होगा। साथ ही आप हफ्ते में दो बार hair mask का भी इस्तेमाल करें। आप अंडा और दही को मिलाकर मास्क बना सकते हैं। या फिर नींबू और coconut water मिलाकर भी आप मास्क बना सकते हैं। आप अपने बालों में peppermint का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। और अधिक जानकारी के लिए देखें वीडियो।

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK