Corona महामारी के दौर में सबसे जरूरी है आपकी सेहत, अगर आप भी अपनी और अपनों की सेहत को लेकर परेशान है तो ये Video आपके लिए है। ऐसा क्या खाया जाए जिसमें कम कैलोरी हो लेकिन प्रोटीन,विटामिन,मिनरल्स और हैल्दी फैट्स से भरपूर में हो। इसका जवाब है अंडा एक बहुत ही पौष्टिक खाद्य पदार्थ है। अगर आप अंडा खाना पसंद करते हैं तो आपको घर पर ही अंडा मसाला की हेल्दी सब्जी बनानी चाहिए। इस Video हम आपको बताएंगे कि अंडे को आप किन अलग-अलग तरीकों से बना सकते है।(Ways to cook an egg)