Viral Chat News: बुखार होने पर मांगी छुट्टी तो बॉस ने दिया चौंकाने वाला रिप्लाई, सोशल मीडिया पर Whatsapp Chat वायरल

26 Jul, 2024
Reddit Viral Chat News: बुखार होने पर मांगी छुट्टी तो बॉस ने दिया चौंकाने वाला रिप्लाई, सोशल मीडिया पर Whatsapp Chat वायरल

Viral Chat News: सोशल मीडिया पर बॉस और कर्मचारी के बीच की एक व्हाट्सएप चैट तेजी से वायरल हो रही है। इस चैट के वायरल होने की वजह है बॉस का अनोखा रिप्लाई। दरअसल, एक कर्मचारी की तबियत खराब थी तो उसने इस बात की जानकारी अपने बॉस को देते हुए बताया कि वो आज बुकार होने की वजह से ऑफिस नहीं आ पाएगा। बॉस ने इस बात पर कहा कि सिक लीव लेने के लिए उसे आगे से 7 दिन पहले जानकारी देनी होगी। ये बात तो हर किसी को पता है कि बीमारी बता के नहीं आती वो भी 7 दिन पहले। बस इसी के चलते सोशल मीडिया पर यह चैट जमकर वायरल हो रही है और लोग इसपर जमकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं। 

सोशल मीडिया पर Whatsapp Chat वायरल 

इंसान के पास ऐसी कोई भी शक्तियां नहीं हैं जिससे पता लगाया जा सके कि हम कब बीमार होने वाले हैं। लेकिन कई बार बीमार होने के बाद भी लोगों को ऑफिस से चुट्टी नहीं मिल पाती। ऊपर से बॉस की डांट भी सुननी पड़ती है। इसी तरह की एक घटना की चैट सामने आई है। वायरल हो रही व्हाट्सएप चैट में पढ़ा जा सकता है कि कर्मचारी ने लिखा मेरी तबियत खराब है और मैं आज ऑफिस नहीं आ पाऊंगा। इसके जवाब में बॉस का रिप्लाई आता है “सिक लीव लोगे आज तो”। कर्मचारी ने लिखा “हां”। इसके जवाब में बॉस ने लिखा “सिक लीव और कैजुअल लीव लेने के लिए आपको 7 दिन पहले जानकारी देनी होगी”। अब बॉस को कौन बताए की बीमारी दरवाजा खटखटा कर घर में नहीं घुसती। 

How to know if I am going to be sick in next 7 days?(NOC)
byu/faj-707 inantiwork

लोगों ने कैसे किया इसपर रिएक्ट

इस व्हाट्सएप चैट के स्क्रीनशॉट को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म रेडिट पर @faj-707 नाम के यूजर ने साझा किया है। स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए उसने लिखा “कैसे पता चलेगा कि मैं अगले 7 दिनों में बीमार होने वाला हूँ?” इसी के साथ लोगों के भी काफी रिएक्शन सामने आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा “उससे पूछें, क्या आप जानते हैं कि अगले 7 दिनों में आप बीमार होने वाले हैं?” तो वहीं अन्य यूजर ने लिखा “जब आपका स्वास्थ्य खराब हो जाता है तो आपको 7 दिन पहले पता नहीं चलना चाहिए, आपको अपनी बीमारी को कार्यस्थल पर हर किसी तक फैलाने में एक सप्ताह का समय लगना चाहिए क्योंकि साझा करना ही देखभाल है।”

 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK